Akash Anand को शादी पहले बुआ Mayawati से मिली बड़ी जिम्मेदारी… अगर पूरा हो गया तो बीजेपी और सपा के साथ खेल हो जाएगा !

26 मार्च को मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी है… लेकिन मायावती उससे पहले एक बड़ी जिम्मेदारी दी
26 मार्च को आकाश जब फेरे ले रहे होंगे… तो उनके जेहन में यही होगा… बुआ ने जो जिम्मेदारी दी उसे पूरा करके दिखाना है…
आकाश अगर उस जिम्मेदारी को निभा गए… 8 साल में बीएसपी को छोड़ने वाले 10 दिग्गजों की कमी हो जाएगी पूरी

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद की शादी 26 मार्च को होनी है… इसका न्योता बसपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को भेजा गया है लेकिन अन्य दलों को अभी तक बुलाए जाने की सूचना नहीं है…. ना ही किसी विपक्षी नेता को कार्ड दिया गया है… बताया जा रहा है कि आकाश आनंद की शादी में बहुत ही करीबी लोगों को बुलाया गया है…. बीएसपी सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी 26 मार्च को गुरुग्राम के एंबियंस आइलैंड स्थित ए डॉट बाई जीएनएच पर की जाएगी. आकाश की शादी बीएसपी के ही वरिष्ठ नेता अशोक सिद्धार्थ की बेटी से होने जा रही है… लेकिन इन सबके बीच आकाश आनंद को शादी के सात फेरे से पहले बीएसपी प्रमुख मायावती ने एक बड़ी जिम्मेदारी दे दी है…26 मार्च को आकाश जब फेरे ले रहे होंगे… तो उनके जेहन में यही होगा… बुआ मायावती ने जो जिम्मेदारी दी है…. उसे पूरा करके दिखाना है….

पिछले 8 साल में बसपा से राम अचल राजभर, लालजी वर्मा, ब्रजेश पाठक, इंद्रजीत सरोज, मिठाई लाल भारती, स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान, बृजलाल खाबरी, नसीमुद्दीन सिद्दकी और धर्मसिंह सैनी जैसे नेता पार्टी छोड़ चुके हैं

2007 में जब बसपा की सरकार बनीं तो ये सभी मायावती के नवरत्नों में शामिल थे…. लेकिन इन नवरत्नों की दूरी को पाटने का आकाश आनंद ने अकेले जिम्मा संभाल लिया है… बुआ और बीएसपी प्रमुख मायावती का ऐसा विश्वास जीता कि मायावती उन्हें एक ऐसी जिम्मेदारी सौंपी है… जो काम कर गया तो तो 2024 में बीएसपी कमाल कर देगी… बीजेपी सपा के सियासी मंसूबे पर पानी फेर देगी…. अब देखिए मिशन-24 को देखते हुए राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीतियां भी बनाना शुरू कर दी हैं…. इस काम में बीएसपी भी पीछे नहीं है… मायावती ने प्रण ले लिया… 2024 में बीएसपी की राजनीति को ट्रैक पर लाकर दिखाना है…. इसलिए उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी दी है…. जिसे पूरा करने की आकाश आनंद पूरी रणनीति बना ली है…. बीएसपी अब जिस ट्रैक पर चलने वाली उससे ना सिर्फ बीजेपी बल्कि सपा डर हुई… मोदी-शाह और योगी सोच में पड़ गए हैं… कही ये कामयाब ना हो जाए… अखिलेश को एहसास हो गया है… इसबार मायावती की पार्टी बीएसपी को बीजेपी की बी टीम कहने से काम नहीं चलेगा… क्योंकि उसके पास आकाश आनंद है…. जिसे एक ऐसी जिम्मेदारी दी गई… जो नई उम्र का तेज तर्रार युवा ही अमल में ला सकता है… तो आकाश आनंद को ऐसी कौन सी जिम्मेदारी मिली है… जो बीजेपी और सपा की सियासत के लिए हानिकारक है….

दरअसल बसपा ‘गांव चलो अभियान’ से युवाओं का रिपोर्ट कार्ड तैयार करवा रही है….सियासी गलियारे में चर्चा है… मायावती ने अपने विरोधियों की सियासत से मोर्चा लेने के लिए एक फैसला लिया है… बीएसपी की ओर से चलवाया जा रहा ‘गांव चलो अभियान’ के दौरान अच्छा काम करने वाले युवाओं को बीएसपी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी…. माना जा रहा है कि अपने इस अभियान के माध्यम से बसपा गांवों तक अपनी पहुंच बढ़ाने का काम कर रही है….बहुजन समाज पार्टी के इस ‘गांव चलो अभियान’ की जिम्मेदारी बसपा के युवा नेता आकाश आनंद को मिली है. बसपा सुप्रीमो मायावती इस अभियान की समीक्षा करेगीं…. बताया जा रहा है कि मायावती बसपा चीफ आकाश आनंद से अभियान की रिपोर्ट भी लेंगी…. आकाश बताएंगे किस युवा चेहरे का इस्तेमाल बीएसपी ज्यादा कर सकती है…. किसे बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है… ‘गांव चलो अभियान’ के माध्यम से बहुजन समाज पार्टी हर बूथ पर 5 पदाधिकारी बनाएगी…. इसमें भी बसपा युवाओं को प्राथमिकता देगी. पार्टी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा युवा बसपा के साथ जुड़े और बसपा को मजबूत बनाएं….बताया जा रहा है कि इस अभियान के माध्यम से प्रत्येक सेक्टर पर 10 बूथ कमेटियां बनाकर हर बूथ पर 5 पदाधिकारियों को ज़िम्मेदारी दी जा रही है…. बता दें कि पार्टी निकाय चुनाव से पहले अभियान को तेज कर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ना चाहती है…. और ये जिम्मेदारी आकाश आनंद को दी गई है… आपको बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव में बीएसपी अकेले चुनाव लड़ेंगी…. इसकी वजह है कि बसपा का कोर वोटर्स उसके साथ है… यूपी में जाटव समुदाय बसपा का कोर वोटर्स माना जाता है, जिसकी आबादी करीब 12 फीसदी है…. एक और वजह कि मायावती को अपना विश्वास पात्र मिल गया है… जिसपर वो आंख मूंदकर विश्वास कर सकती है… इसलिए मायवती ने भाई आनंद को बसपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भतीजा आकाश को नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया है…. दोनों सभी सेक्टर प्रभारियों के साथ मिलकर मिशन बसपा के लिए काम कर रहे हैं…. इसके साथ ही गुड्डू जमाली, इमरान मसूद और शाइस्ता परवीन…. ये वो नाम है, जो कभी यूपी में मुस्लिम पॉलिटिक्स का चेहरा रहे हैं, लेकिन 2019 के बाद से ही साइड लाइन चल रहे हैं… मायावती ने पिछले दिनों तीनों नेताओं को पार्टी से जोड़ा है… मायावती को विश्वास है… अबकी बार मुस्लिम वोटर्स उनका साथ देंगे… उनपर विश्वास करेंगे… और इनका दिल जीतने की जिम्मेदारी