Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Akhilesh ने Rahul Gandhi से क्षेत्रीय पार्टियों के सम्मान देने की बात कही थी |

Akhilesh Yadav ने Rahul Gandhi से क्षेत्रीय पार्टियों के सम्मान देने की बात कही थी… अब Congress में समर्थन उठने लगी आवाज… कांग्रेस के बड़े नेता कहा शेखी मत बघारिए

Akhilesh ने Rahul Gandhi से क्षेत्रीय पार्टियों के सम्मान देने की बात कही थी | The Rajneeti

कांग्रेस का एक बड़ा नेता ने कही दिल की बात… क्या राहुल सुनेंगे ? कांग्रेस के उस नेता ने अखिलेश-ममता की राजनीति पर जताया विश्वास… क्या 2024 के लिए उनकी कही बात के साथ लेंगे, मल्लिकार्जुन खड़गे को उस नेता को फटकारा… शेखी मत बघारिए अखिलेश-ममता से बात कीजिए

2024 का साल अभी आया नहीं… लेकिन सियासत के अखाड़े में 2024 की लड़ाई के लिए… जीत पाने के लिए रणनीति बननी शुरू हो गई… इस बीच कांग्रेस के एक बड़े नेता ने एक ऐसी बात कही… लगने लगा जो बात सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही थी… जो बात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कही थी… वो कांग्रेस नेतृत्व को लेकर उस बात का समर्थन कर रहे हैं… अखिलेश ने तब कहा था राहुल गांधी समेत गांधी परिवार और कांग्रेस को क्षेत्रीय पार्टियों की अब अहमियत समझनी होगी… अगर बीजेपी को 2024 में सत्ता से बाहर करना होगा तो क्षेत्रीय पार्टियों की सियासत को सम्मान देना ही होगा… वो नेता और कोई नहीं बल्कि शशि थरूर हैं… जिन्होंने कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और गांधी परिवार के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए

गांधी परिवार को अखिलेश के लिए थरूर की नसीहत

थरूर कह रहे हैं…

सभी अन्य विपक्षी पार्टियां किसी ना किसी राज्य में मजबूत हैं और एक या दो
अन्य दो राज्यों में उनकी मौजूदगी है… ऐसी स्थिति में हम वास्तविक केंद्र बिंदू होंगे,
जिसके चारों ओर विपक्ष एकजुट होकर विश्वासनीय विकल्प मुहैया करा सकता हैं
लेकिन मैं पार्टी नेतृत्व में होता तो इस बात को लेकर शेखी बघारने के बजाए किसी
छोटे दल को विपक्षी गठबंधन के संयोजक की भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करता…
मेरे नजरिए से ऊंचे ओहदे की अपेक्षा एकता ज्यादा जरूरी है…

ये बयान शशि थरूर का पार्टी नेतृत्व के खिलाफ है… एक तरह से वो चेता रहे हैं… अब भी अगर अखिलेश-ममता से कांग्रेस ने समझौता नहीं की… शेखी बघारने में वक्त बीता दिया… तो परिणाम 2024 में भुगतने होंगे…फिलहाल शशि थरुर दावा कर रहे हैं… राहुल की सदस्यता जाने के बाद विपक्षी पार्टियों के बीच एकता आई… इसलिए एकजुट होकर अब खड़े रहना होगा… अलग-अलग होकर गिर पड़ेंगे… विपक्षी पार्टियों ने इसे महसूस करना शुरू कर दिया… इसके लिए शशि थरूर ने एक थ्योरी दी…

में जीत के लिए शशि थरूर ने गांधी परिवार को दी अपनी थ्योरी !

शशि थरू कह रहे हैं…2019 के मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराए जाने की घटना ने विपक्षी एकता की आश्चर्यजनक लहर पैदा कर दी है…ये स्वागत योग्य लहर है… क्योंकि अपने राज्यों में कांग्रेस के पारंपरिक विरोधी दल हमारे सर्मथन में आगे आए हैं… जैसे दिल्ली में आम आदमी पार्टी, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस, यूपी में समाजवादी पार्टी, तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति और केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी… एकता हमे मजबूत बनाती है और फूट हमे कमजोर करती है, कई विपक्षी दलों को इस बात की अहमियत समझ आने लगी है…यदि वो अब राहुल का समर्थन नहीं करेंगे तो बदला लेने वाली सरकार एक-एक करके उन्हें भी निशाना बना सकती है…यदि विपक्षी दलों को एकजुट होने का एक नया कारण मिल गया और वो एक-दूसरे के वोट को काटना बंद कर देते हैं, तो बीजेपी के लिए 2024 में जीत हासिल कर पाना मुश्किल हो जाएगा… क्या केरल के तिरुवंतपुरम से सांसद शशि थरूर की थ्योरी को गांधी परिवार और कांग्रेस अपनाएगी… याफिर ये सिर्फ सियासी थ्योरी ही बनकर रह जाएगी… सियासी पिच पर प्रैक्टिकल नहीं हो पाएगी… आपकी क्या राय है… अपनी राय जरूर दे… पेज को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें…

Exit mobile version