Akhilesh का Modi - Yogi को चैलेंज ! बोले
Akhilesh का Modi - Yogi को चैलेंज ! बोले "2024 में 80 की 80 सीटें समाजवादी पार्टी जीतेगी"...!

बीजेपी का लक्ष्य यूपी की 80 सीटों पर कब्जा करने का है… मोदी-शाह-नड्डा-योगी और पूरी बीजेपी बार बार यही कहती आयी है अबकी बार यूपी की 80 सीट… हर हर जगह बस यही बात बीजेपी कह रही है… बार बार उन्होंने इतनी बार ये बात कही कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी की इस चुनौती को स्वीकार कर लिया है… अखिलेश ने बीजेपी को उसी के अंदाज में जवाब देने का मन बना लिया है… जो लक्ष्य बीजेपी ने 2024 के लिए यूपी में अपने नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं को दिया… अब उसी लक्ष्य को अखिलेश ने अपना लक्ष्य बना लिया है… और उसी के तहत अखिलेश ने ऑपरेशन थर्ड फ्रंट की 80 डिग्री चाल का पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है… जिसे बड़े ही तरीके से बनाया गया है…. इसलिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है…तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का 80 डिग्री वाली चाल क्या है… वो दावा क्या किया अखिलेश ने… जिससे सपाईयों को बेहद ही उम्मीद है… कि बीजेपी की ओर से यूपी की 80 सीटों को जीतने का प्लान फेल हो जाएगा…

अखिलेश के दावे से पहले उनके थर्ड ऑपरेशन की 80 डिग्री चाल के बारे में जान लीजिए… इसकी शुरुआत अखिलेश के तेलंगाना दौरे से हुई… जब अखिलेश के साथ वहां दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, लेफ्ट की ओर से पीनरई विजयन से लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर राव के बीच एक सहमति बनीं… वहां आए अलग-अलग पार्टियों के सर्वेसर्वाओं के बीच एक आम राय बनी… अगर बीजेपी को 2024 की लड़ाई में शिकस्त देनी है… तो जो पार्टियां अपने अपने प्रदेश में अस्तित्व में हैं… उनका आधार है… उनका अपना वोट बैंक हैं… वहां अगर बीजेपी है… उसे 2024 बेदखल करना जरूरी है… या फिर जहां बीजेपी नहीं है वहां अगर बीजेपी पैर जमाना चाहती है… उनकी सारी रणनीति को फ्लॉप कर देना होगा… और अखिलेश अब इस सहमति के साथ चलने वाले हैं… बीजेपी को 2024 दिल्ली तक पहुंचने नहीं देने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 80 डिग्री की चाल का रोडमैप तैयार कर लिया है… अखिलेश की ये 80 डिग्री वाली चाल में यूपी 80 लोकसभा सीटों का ताबड़तोड़ दौरा है… जिस पर अमल अखिलेश यादव बजट सत्र के बाद करने वाले हैं…. 80 संसदीय क्षेत्रों के दौरे के दौरान अखिलेश 5 अहम रणनीतियों पर काम करेंगे

अखिलेश का ग्राउंड जीरो प्लान

जेल भरो आंदोलन हर लोकसभा में जनसभा कार्यकर्ताओं से मुलाकात और मात बूथ स्तर पर सपा को मजबूत करना जनता को सपा के काम के बारे में बताना

अखिलेश को विश्वास है इस प्लान पर अमल करने के बाद बीजेपी के खिलाफ एक व्यापक माहौल तैयार कर पाएंगे….दरअसल मैनपुरी उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए बाद से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव मिशन मोड में दिख रहे हैं… इसके अलावा शिवपाल सिंह यादव का साथ उनके लिए अब तक बूस्टर डोज साबित हुआ है… तो लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अखिलेश यादव ने जो एक बड़ा दावा किया है… अगर उनका दावा सच हुआ तो बीजेपी का ‘टारगेट-80’ फेल हो सकता है…

तेलंगाना से वापस लखनऊ वापस लौटने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के तेवर बीजेपी पर पहले से ज्यादा आक्रामक है…. अखिलेश कह रहे आज गरीब या कोई भी न्याय की उम्मीद नहीं कर सकता… बीजेपी निजीकरण की राह पर चल रही है, आज बीजेपी उन कानूनों को बना रही है जिससे सरकार निजी हाथों में चली जाए. इन समस्याओं को समाजवादी विचारधारा ही खत्म सकती है… अखिलेश का दावा है… बीजेपी यूपी में से इस बार 80 में से सीटें हारेगी… तो क्या अखिलेश ने ये दावा इसलिए किया… क्योंकि वो जल्द ही यूपी की 80 लोकसभा सीटो का दौरा करेंगे… आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव लगातार कार्यकर्ताओं के बीच नजर आ रहे हैं. वहीं पार्टी में संगठन के विस्तार पर भी मंथन चल रहा है… हालांकि पार्टी के 58 प्रवक्ताओं की लिस्ट कुछ दिन पहले ही जारी हुई थी…