अखिलेश के जबरा फैन्स में CM योगी के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा… पूछने लगे-कुर्सी छोटी है या सरकार का दिल ?
अखिलेश के समर्थक सीएम योगी पर भड़के… अखिलेश के अपमान का लगाने लगे आरोप
कुर्सी छोटी है या सरकार का दिल?… ये कहने लगे अखिलेश के जबरा फैन्स
ये है एक तस्वीर : लोकतंत्र में सौहार्द की… अखिलेश के समर्थकों को तस्वीर देख आ रहा गुस्सा !
यूपी विधानसभा का बजट सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थिगित हो गया है…इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विधायकों के साथ विधानसभा के मुख्य द्वार पर समूह फोटो भी करवाया… और इस फोटो सेशन के साथ ही एक नई बहस शुरू हो गई… बात छोटे और बड़े दिल की होने लगी… कुर्सी छोटी है या सरकार का दिल?… ग्रुप फोटो देखकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के समर्थक भड़क उठे… हालांकि जब विधानसभा की कार्रवाई खत्म हुई तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्वीट करके लिखा…
उत्तर प्रदेश विधान मण्डल के दोनों सदनों के माननीय अध्यक्षों एवं सम्मानित सदस्यों के साथ… pic.twitter.com/ddcIiqGRNQ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 3, 2023
तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा
ये है एक तस्वीर : लोकतंत्र में सौहार्द की
यूपी में बजट सत्र का अंतिम दिन था… इस दौरान विधानसभा के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के साथ मंत्री-विधायकों की ग्रुप फोटो ली गई… ग्रुप फोटो के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ स्पीकर सतीश महाना और अखिलेश यादव एक साथ नजर आए थे हालांकि इस दौरान चाचा शिवपाल सिंह यादव अगली कतार में नजर आए इस पर भी काफी चर्चा हुई… इस दौरान बीजेपी और सपा दोनों ओर ग्रुप फोटों के शान में कसीदे गढ़े गए… लेकिन अखिलेश के समर्थकों को इस ग्रुप फोटो में अखिलेश के लिए अपमान दिखा…तो चर्चा चर्चा अखिलेश यादव की अपमान की बातें पर होने लगी… रिटायर्ड आईएएस सूर्यप्रताप सिंह इसे लेकर सबसे पहले बात उठाई… उन्होने ट्विट किया
कुर्सी बड़ी होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, दिल बड़ा होना चाहिए। pic.twitter.com/IFucijVWvb
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) March 4, 2023
कुर्सी बड़ी होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, दिल बड़ा होना चाहिए
सूर्यप्रताप सिंह की ओर से ये नोटिस कराने के बाद अखिलेश समर्थक यूजरों की इस पर प्रतिक्रिया आने लगी… एक यूजर ने लिखा…
वही तो नहीं है इनके पास !! अकड़ कैसे दिखाएंगे के हम फॉरवर्ड हैं, अगर वही उनके साथ किया जाए तो रोते फिरेंगे कि उनका सम्मान नहीं हुआ
— Sunil Yadav (@SunilYadav_1983) March 4, 2023
एक और यूजर ने लिखा..
कोई बड़े पद् पर होने से बड़ा नहीं होता बल्कि उसकी सोच छोटे होने पर भी उसे बड़ा बना देती है
— Yashveer YaDav (@YashveerYaDavji) March 5, 2023
वही रोहित यादव ने नाम के सोशल मीडिया यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा..
"समाजवादी" अंतिम पंक्ति से अग्रिम पंक्ति तक तालमेल को साथ लेकर चलते हैं।
— Chaudhary Rohit Singh Yadav (@BeingRohitYadav) March 4, 2023