Akhilesh-Dimple की Ragini Sonkar के सवालों में फिर से Yogi सरकार उलझी… मोदी-योगी की सबसे बड़ी उपलब्धि पर बड़ा चोट, रागिनी सोनकर ने मुस्कराते -मुस्कराते किया सरकार पर हमला !
रागिनी सोनकर ने जैसे ही महंगाई डायन, मुट्ठी भर राशन की कही बात…
योगी के मंत्री का जवाब यूपी ये देश से बाहर निकल आया… दिमाग ने कहा अरे क्या जवाब हुआ
रागिनी सोनकर अपनी बात पर अड़ी रही… सरकार को घेरने के लिए जनता के दिल की बात कहती गई
योगी सरकार में जनता के साथ क्या हुआ…रागिनी ने बताया…
सखी सैंया तो खूब ही कमात है… महंगाई डायन खाए जात है
धांसू सवाल मुस्कुराकर कैसे पूछा जाता है… ये जानना है तो मछलीनगर विधानसभा सीट से सपा विधायक रागिनी सोनकर की सियासत को एक बार जरूर देखना चाहिए… सरकार को प्यार से पुचारकर दुलार कर उसकी कमियों को निकालने की कला तो रागिनी सोनकर को ही आता है… यूपी में क्या हो रहा है… किस तरह से हो रहा है… क्या होना चाहिए… क्या नहीं होना चाहिए… क्यों होना चाहिए… किसलिए होना चाहिए… किसके लिए होना चाहिए…. क्यों सरकार को नहीं भूलना चाहिए… क्यों मुगालते में नहीं रहना चाहिए… ये सब सपा विधायक रागिनी सोनकर के पूछे गए सवाल में दिखने लगे….
दरअसल सदन में बेबाकी से बात रखकर चर्चा में आने वाली उत्तर प्रदेश के मछलीशहर सीट से सपा विधायक रागिनी सोनकर ने बजट सत्र के दौरान प्रश्नोत्तर काल में महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार से सवाल किया…डॉक्टर रागिनी सोनकर ने कहा, मैंने मुख्यमंत्री जी से कहा था की महंगाई की रोकथाम के लिए आपकी तरफ से क्या किया जा रहा है तो उसका जवाब बहुत ही गोलमोल आया है… आरबीआई के डेटा के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे हमारी 30 प्रतिशत आबादी है…ये सरकार की देन है कि एक फिल्मी गाना सखी सैंया तो खूब ही कमात है महंगाई डायन खाए जात है, बड़ी फेमस होती चली जा रही है… बात करें भोजन की, सब्जी की, कपड़ों की, जूतों की, ईंधन की, मेडिसिन, बिजली, पढ़ाई, पानी की तो हर कुछ महंगा होता चला जा रहा है… रागिनी यही नहीं रुकी आगे बढ़ी एक भावुक सवाल किया…. पूछ लिया… कई सारी ऐसी विधवा महिलाएं हैं, जिन्हें 1000 रुपये महीने की सहायता राशि मुहैया कराई जाती है… अब जब वह सिलेंडर खरीदेंगी तो इतनी राशि सिलिंडर में ही चली जाती है… तो सवाल है कि क्या आपकी सरकार मुफ्त में गैस सिलेंडर इन महिलाओं को मुहैया कराएगी? सारा पैसा चला जाएगा तो बाकी का जीवनयापन कैसे करें…
अब देखिए रागिनी ने महंगाई डायन का जिक्र किया… सवाल पूछा… क्या मुट्ठी भर राशन से काम चल जाएगा? योगी के मंत्री श्रीलंका और पाकिस्तान पहुंच गए
रागिनी का ये भाषण सुर्खियां बंटोर रहा है… सखी सैंया तो खूब ही कमात है… महंगाई डायन खाए जात है… ये गाना हर किसी की जुबां पर आ गया…