Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Akhilesh Yadav के पास फिर से लौटने वाले है Jayant Chaudhary

Akhilesh Yadav के पास फिर से लौटने वाले है Jayant Chaudhary

Akhilesh Yadav के पास फिर से लौटने वाले है Jayant Chaudhary

जयंत के दांव में उलझेगी बीजेपी… जिस जाट वोट के खातिर जयंत को अखिलेश से किया दूर… अपने उसी वोटर्स के सामने जयंत ने खुला ऐलान किया
जयंत के इस ऐलान को सुनकर मोदी-शाह के उड़ जाएंगे होश !… बीजेपी की सारी रणनीति रह जाएगी धड़ी की धड़ी
जयंत ने अपने कार्यकर्ताओं से दिल की बात कही… बीजेपी के रणनीतिकारों के टूटेंगे दिल… बीच मंझधार मे क्या फंस जाएगी बीजेपी की पूरी रणनीति

बीजेपी अबतक मानकर चल रही है… आरएलडी चीफ जयंत चौधरी को उन्होंने अपने पाले में कर लिया है… अब वो जयंत को अपनी रणनीति के मंच पर जिस तरह से नचाएंगे… जयंत उसी तरह से नाचेंगे… लेकिन जयंत चौधरी एक वीडियो ऐसा वायरल हुआ… जिसे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव देखेंगे तो यही कहेंगे… कहता था ना दो नहीं 7 बड़ा होता…

बीजेपी को ये दो सीटों का दांव अब पड़ेगा भारी… आरएलडी चौधरी ने अपने लोगों के बीच एक ऐसी बात कही है… वो बीजेपी के लिए आने वाले वक्त में चुनौती बनने वाली है… जयंत चौधरी की ओर से कार्यकर्ताओं के बीच दिया गया वो वायरल बयान एक तरह से पश्चिमी यूपी में बीजेपी के लिए बनाई गई सारी रणनीतियों को धाराशायी करने के लिए काफी है… एक भ्रम बीजेपी ने जो पाला उसे चकनाचूर कर देगा… उस वीडियो में जयंत चौधरी ने क्या कहा है.. उससे आपको वाकिफ कराएंगे… वीडियोलेकिन उससे पहले जयंत चौधरी की ओर से दिए गए इस बयान को सुनिए

दरअसल राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्मस्थली हापुड़ के नूरपुर की मढैया गांव में आए… यहां रालोद प्रमुख ने किसान नेता की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और ग्रामीणों के साथ केन्द्र सरकार की ओर से चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के फैसले पर खुशी मनाई… जयंत चौधरी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय लोकदल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, इसका जवाब वो तब देंगे, जब चुनाव की घड़ी आएगी… अभी चुनाव घोषित नहीं हुए हैं, रालोद कितनी सीटों पर लड़ेगी, ये सारी बातें समय पर होंगी…इंडिया गठबंधन से अलग होने के सवाल पर रालोद प्रमुख ने कहा कि जब औपचारिक घोषणा हो जाएगी, तब वह इन सवालों का जवाब भी खुलकर देंगे… तब बताएंगे कि आखिर क्या कारण रहे और उनकी आगे की क्या सोच है और क्या अपने लोगों के लिए करना चाहते हैं… अब आपको क्या लगता है… जयंत ने ये क्यों नहीं बताया कि आरएलडी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी… इसके मायने हैं… ऐसा लग रहा है… अभी बीजेपी से जयंत की सीटों को लेकर डील तय नहीं हुई… और उनका ये वायरल वीडियो इस बात की तस्दीक करता है…

इस वीडियो में अपने लोगों के बीच बैठकर जयंत कह रहे हैं… सभी लोग बैठकर विचार कर लो…कुछ रणनीति बना लो…हमलोग क्या कर सकते हैं… ये होगा तभी मैं समझौता करूंगा… अभी मैंने घोषित थोड़े क्या है… यानी साफ है अगर बीजेपी की ओर से जयंत चौधरी की मांगों पर विचार नहीं किया गया… जैसा जयंत चौधरी चाह रहे हैं… वैसा नहीं किया गया है… तो वो फिर से अखिलेश के पास लौट आएंगे… अखिलेश ने भी तो इसलिए पत्रकारों कहा… 2 सीट बड़ा चार सीट… तो साफ है… चार से अगर ज्यादा सीट बीजेपी की ओर से जयंत चौधरी को ऑफर नहीं किया गया तो वो अखिलेश यादव के पास जरूर लौटकर आ जाएंगे…

Exit mobile version