Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Akhilesh Yadav का नैमिषारण्य में बीजेपी की नैरेटिव को तगड़ा वाला दिया जवाब…

अखिलेश नैमिषारण्य में ऐसा दिया भाषण… कि सोशल मीडिया पर होने लगा वायरल
बीजेपी की टिफिन पॉलिटिक्स की ली ऐसी खबर… अब खबर बनकर छाने लगी
बीजेपी की ओर से बनाई गई धारणा ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ को किया ध्वस्त… सॉफ्ट के ऊपर लिख दी नई इबारत

Akhilesh Yadav का नैमिषारण्य में बीजेपी की नैरेटिव को तगड़ा वाला दिया जवाब... | The Rajneeti



लोकसभा चुनाव में अपनी जीत हासिल करने के लिए सपा अब कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है… जो भी पुरानी गलती उन्होंने की… उसमें सुधार कर जीत का रास्ता तैयार कर रही है… नैमिषारण्य में सपा के प्रशिक्षिण शिविर का आखिरी दिन था… इस दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश ने इस कदर दहाड़ मारी… बीजेपी सोच में तो जरूर होगी… जिस टिफिन अभियान के जरिए मोदी-शाह—नड्डा से लेकर योगी अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे हैं… उसका जवाब अखिलेश ने कुछ इस तरह से दिया…
अखिलेश ने बीजेपी के टिफिन में क्या है वो बता दिया

अखिलेश गदगद है… भीषण गर्मी और कार्यकर्ताओं को उत्साह देखकर बीजेपी का मौज लेने लगे
सियासत के अग्निपथ पर हम लड़ेंगे

जिस सॉफ्ट हिंदूत्व की बात कहकर मीडिया का बड़ा धरा सपा को घेर रहा है… उस सॉफ्ट हिंदुत्व के नाम पर बीजेपी से लड़ने के लिए अखिलेश ने एक नए शब्द का इजाद किया
हम सॉफ्ट थे अब बनेंगे हार्ड

अब चुकि अखिलेश ने सपाईयों को हार्ड होने के संदेश दिया… तो उससे पहले उससे पहले हार्डकोर मुद्दे को उठाया
जनता बीजेपी का सफाया करेगी

अखिलेश ने कार्यकर्ताओं को संदेश देते देते लगे हाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी लपेट लिया… रोजगार के मुद्दे पर उनकी सरकार ने क्या काम किया… उसकी पोल खोल दी…
रोजगार के दावे सिर्फ कागजी है

और भी अखिलेश ने सरकार के खिलाफ बहुत कुछ कहा… लेकिन उससे ज्यादा अपने कार्यकर्ताओं को बस एक ही बात कही… एक हो जाइए… एकजुट हो जाइए… बूथ मजबूत कर लीजिए… सॉफ्ट थे अब तक हार्ड हो जाइए

Exit mobile version