Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Akhilesh Yadav के Rakesh Pratap Singh का यूपी पुलिस पर भयंकर अंदाज

Akhilesh Yadav के Rakesh Pratap Singh का यूपी पुलिस पर भयंकर अंदाज… चूड़ी पहन लीजिए, अब ‘माफियागिरी’ करना पड़ेगा !

Amethi Viral : Akhilesh Yadav के Rakesh Pratap Singh  का यूपी पुलिस पर भयंकर अंदाज | UP News

सपा विधायक राकेश सिंह का एक वीडियो वायरल… अखिलेश को तो कही का नहीं छोड़ा !
राकेश को गुस्सा आया… पुलिस को आंख दिखाई… पिस्टल तानकर कह दी ऐसी बात… योगी देखेंगे तो यही कहेंगे… अच्छा ये बात है !
सपा विधायक को लगता है… कि उनकी बात नहीं सुनी गई… लेकिन इसका जवाब क्या ऐसा देना चाहिए ?

जीहां ये कैसा विरोध है… मांग पूरी ना हुई तो गुंडई दिखाएंगे… ऐसी हनक से अपनी ताकत की नुमाइश करेंगे… आपका कोई नौकर है क्या है… आपका कोई गुलाम है क्या… अखिलेश को अपने विधायक की तुनकमाजिजी को देखना चाहिए… कर ये रहे हैं… भरेंगे इनके कारनामे का अखिलेश…
दरअसल, यूपी में नगर निकाय चुनाव हो रहा है…. अमेठी की गौरीगंज नगर पालिका में सपा और बीजेपी के जबरदस्त मुकाबला है…. सपा विधायक राकेश सिंह का आरोप है कि बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह गुंडई कर रहे हैं और पिछले कुछ दिनों से मेरे समर्थकों को पीटा जा रहा है और पुलिस एफआईआर भी नहीं लिख रही है…

अब बात नहीं बन पाई तो गौरीगंज कोतवाली के दारोगा से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने झड़प की शुरुआत कर दिया… कहने लगे चूड़ियां पहन लो… दरोगा के सामने सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने पिस्टल निकाल कर खुद को गोली मारने या फिर दीपक सिंह को गोली मारने की बात कही… इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इस घटना के बाद सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह और उनके समर्थक गुस्से में थे.. और गौरीगंज कोतवाली के अंदर ही धरने पर बैठे थे… तभी दीपक सिंह अपनी फॉर्च्यूनर कार से कोतवाली में पहुंचे और टशन में उतरे… इसके बाद उन्होंने एक गाली दे दी…. इस गाली को पीछे खड़े सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सुन लिया… फिर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपना आपा खो दिया और दीपक सिंह की पिटाई शुरू कर दी… सपा विधायक के समर्थकों ने भी दीपक सिंह पर हाथ उठाए… कोतवाली के अंदर हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्ष को रोकने की कोशिश की… लेकिन हाथापाई जारी रही… किसी तरह पुलिस ने बीजेपी नेता दीपक सिंह को बचाया और किनारे ले गए.

इसके बाद सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह को गाली देते हुए बीजेपी नेता दीपक सिंह चले गए… थोड़ी देर बाद दीपक सिंह की पत्नी रश्मि सिंह भी कोतवाली पहुंच गईं. उन्होंने अपने लोगों को समझाया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की अपील की… वहीं सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया.

Exit mobile version