खिलेश ने बीजेपी सांसद के खिलाफ खोला मोर्चा… कन्नौज में हो रही बस इसी बात की चर्चा
पुलिस को नहीं पता सांसद का पता ठिकाना… नामजद फिर रहा भागा भाग
अखिलेश यादव ने लगता है… 24 से पहले ही सुब्रत पाठक की सियासत को निपटाकर रख देंगे !



इस बार अखिलेश ना तो योगी के पीछे पड़े हैं… ना ही केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को ही लपेटा… इस बार तो अखिलेश उनके पीछे पड़े हैं.. जिससे लगने लगा… अखिलेश 2024 पहले ही उनकी सियासत को निपटाकर रख देंगे… 2023 में ही ध्वस्त करके रख देंगे… चुनाव में हिस्सा तो लिया नहीं… उससे पहले ही अपने विरोधी की सियासत का काम तमाम करके रख दिया… अखिलेश ने जिस जिस सियासी स्टैंड को अपनाया है… उससे तो यही लग रहा है… अब देखिए ना, एक अनुमान लगाया गया था… 2024 में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे… कन्नौज से ताल ठोकेंगे… अखिलेश से जब सवाल किया गया तो उन्होंने भी ना नहीं किया… तो सबने मान लिया… अखिलेश चुनाव लड़ेंगे… कन्नौज से ही लड़ेंगे… अब ऐसा दिख भी रहा है… अखिलेश कन्नौज के मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक के पीछे पुरी तरह से पड़ गए… सोशल मीडिया पर बकायदा उनपर हमले कर रहे हैं… कन्नौज पुलिस से लेकर योगी सरकार से कह रहे हैं… सुब्रत पाठक की गिरफ्तारी कब होगी… अखिलेश ने तो सुब्रत पाठक की गिरफ्तारी को लेकर पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया है… एक के बाद एक ट्वीट कर रहे हैं… पुलिस-प्रशासन और सुबे की सरकार पर हमला बोल रहे हैं…
अखिलेश यादव ने पहले ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए सुब्रत पाठक की गिरफ्तारी का सवाल किया था.. जिसमे लिखा था…

आज की ताज़ा ख़बर: पुलिसवालों ने की कन्नौज के भाजपा सासंद सुब्रत पाठक के ऊपर एफ़आईआर. जनता पूछ रही है कब होंगे गिरफ़्तार?”

अब एक और ट्वीट कर अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस पर ही सवाल दाग दिया है… उन्होने ने लिखा कि

कन्नौज के भाजपा सासंद सुब्रत पाठक के ख़िलाफ़ पुलिस ने ही एफ़आइआर करवाई है और पुलिस ही कह रही है कि पुलिस की सुरक्षा में रहने वाले सासंद जी ही लापता हैं। इसे कहते हैं… अंधेर नगरी चौपट राजा, नामज़द फिर रहा भागा-भागा!
आपको बता दें कि कन्नौज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है… भाजपा सांसद पर पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है…. सुब्रत पाठक पर आरोप है कि उन्होंने उन्नाव पुलिस के साथ मारपीट की है, जिसके बाद कन्नौज शहर कोतवाली में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है…दरअसल उन्नाव की औरास पुलिस अपहरण के एक मामले में अपहृत को छुड़ाने के लिए कन्नौज पहुंची… इस दौरान कन्नौज पुलिस के सहयोग से उन्नाव पुलिस ने अपहणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था… आरोप है कि भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के समर्थकों ने पुलिस अभिरक्षा से अपहरणकर्ताओं को छुड़ाने की कोशिश की… पुलिस टीम ने जब इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई… इस मामले में कन्नौज शहर कोतवाली के चौकी प्रभारी मंडी की तहरीर पर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक समेत 10 नामजद और 42 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है… अब समाजवादी पार्टी के चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर सुब्रत पाठक और भाजपा पर निशाने पर लिया है… सुब्रत के खिलाफ जिस तरह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया… उससे तो ऐसा लगा… वो 2024 से पहले ही 2023 में सुब्रत पाठक की राजनीति को पूरी तरह से निपटाने के लिए तैयार हैं…