Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Akhilesh Yadav ने CM Yogi Adityanath के सामने 2024 की लड़ाई कैसी होगी

Akhilesh Yadav ने CM Yogi Adityanath के सामने 2024 की लड़ाई कैसी होगी… उसकी एक बड़ी झांकी दिखा दी !

Akhilesh Yadav  ने CM Yogi Adityanath के सामने 2024 की लड़ाई कैसी होगी | The Rajneeti

तस्वीर देख लीजिए… सबके अंदाज को भांपिए
आवाज सुन लीजिए… ये बुलंद आवाज क्या कहती है ?
जोश और उत्साह देख लीजिए… यूपी की राजनीति कैसे रहने वाली है तय कर लीजिए
किसकी जीत होगी, किसकी हार… मुकाबला तो रोचक रहने वाला है

मतदान अभी हुआ नहीं… परिणाम अभी आया नहीं… 2024 लोकसभा चुनाव की लड़ाई की तारीख घोषणा हुई नहीं… लेकिन लड़ाई का आगाज हो गया… जिंदाबाद जिंदाबाद नारे के शोर उठने लगे…

तस्वीर देखिए… एक तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का रोड शो निकल रहा है… रोड शो में भीड़ ही भीड़ है… सपाईयों की जुबां पर बस एक ही शोर है… अखिलेश यादव जिंदबाद के नारे की गूंज है… एक दूसरी तस्वीर देख लीजिए कानपुर से मेयर प्रत्याशी प्रमिला पाण्डेय का कारवा गुजर रहा है… उधर से अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारेबाजी की गूंज तेज हुई… तो उधऱ से भी जवाब मोदी जिंदाबाद… योगी जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे… दोनों ओर से जिंदबाद के नारे… तेज आवाज में गूंजती गई… दोनों ओर के कार्यकर्ताओं के उत्साह एक-दूसरे से टकराने के लिए बेताब होते नजर आए…

अखिलेश ये सब देख रहे होंगे… तो सोच ये जरूर रहे होंगे… अपना जादू तो चल गया… 2024 की लड़ाई में जीत के लिए तो यूपी में रास्ता तैयार हो गया है… जो जज्बा सपाईयों में होना चाहिए… वही जज्बा पैदा हो गया… उसी जज्बे से जवाब देने के लिए भाजपाईयों को तैयार हो रहे हैं… ये तस्वीर बहुत कुछ कहती है… ये तस्वीर सिर्फ निकाय चुनाव की लड़ाई के लिए नहीं है… बल्कि ये तस्वीर तो 2024 में सपा और बीजेपी के बीच किस तरह का मुकाबला होने वाला है… उसके संकेत दे रहे हैं…

Exit mobile version