Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Akhilesh Yadav ने English में कहा- old habits die hard

Akhilesh Yadav ने English में कहा- old habits die hard…BJP की कौन सी पुरानी आदत है… जो अब तक गई नहीं ?

Akhilesh Yadav ने English में कहा- old habits die hard | The Rajneeti

CM योगी पर अखिलेश ने इशारों इशारों में किया वार… क्या योगी करेंगे पलटवार ?
अखिलेश ने इंग्लिश में कहा- ओल्ड हैबिट्स डाई हार्ड… हिंदी में मतलब निकला- पुरानी आदतें मुश्किल से मरती हैं
बीजेपी की कौन सी पुरानी आदत है… जो अब तक गई नहीं… जिस ओर अखिलेश ने इशारा कर दिया !

वो कौन सी बात सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इशारों इशारों में कही… जिसपर कहा समझने वाले समझ गए… मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिसे अपनी उपलब्धि करार देते हैं… उसी उपलब्धि पर अखिलेश ने बड़ा वार… इंग्लिश में एक बात कही है… ओल्ड हैबिट्स डाई हार्ड… अगर हिंदी में इसका मतलब निकाला जाए… तो मतलब निकलता है… पुरानी आदतें मुश्किल से मरती हैं… तो मुख्यमंत्री योगी, उनकी सरकार और बीजेपी की ऐसी कौन सी आदत है… जो बहुत पुरानी है… अबतक वो अपनी उस आदत का इस्तेमाल कर रहे हैं… अखिलेश ने जब से ये बात कही है… तब से विश्लेषण करने में लगे हैं… पता कर रहे हैं… अखिलेश के एक शब्द को शब्दों की कसौटी पर अखिलेश की ओर से पेश किए गए शब्दों की गुत्थी को सुलझाने में लगे हैं….

अखिलेश कह रहे हैं… सरकार से किसी भी समस्या पर पर सवाल पूछो तो जवाब में सिर्फ तमंचा बोलते हैं… ये बीजेपी का दिवालियापन है… सांड की समस्या पूछो तो तमंचा, सड़क में गड्ढा है तो तमंचा… जिन्हें ध्यान हटाना है… वो ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं… इनके लिए अंग्रेजी की एक कहावत है- ओल्ड हैबिट्स डाई हार्ड, यानी पुरानी आदतें मुश्किल से मरती हैं… ये कहावत मैंने इसलिए बोली है, क्योंकि जो सुनेंगे वो समझ जाएंगे कि वो क्या कह रहा हैं…अब जिन्होंने अखिलेश की कही बात को समझा… और विश्लेषण किया तो बता रहे हैं… अखिलेश तो कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए योगी की पुलिस जिसतरह से एनकाउंटर कर रही है… उसे जिसे तरह से योगी सरकार और बीजेपी जस्टीफाई कर रही है… उसी के लिए अखिलेश ने तमंचे शब्द का इस्तेमाल किया… अब मतलब निकालने वाले निकाल रहे हैं… इधर अखिलेश बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं… सवाल पूछ रहे है…कह रहे हैं… ये चुनाव शहरों का है बीजेपी को बताना होगा कि उनकी लगातार सरकार है, फिर भी शहर बरबाद क्यों हो रहे हैं?… अब देखने वाली बात है… बीजेपी इस पर क्या जवाब देगी…

Exit mobile version