Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Akhilesh Yadav ने Nirahua के सपोर्ट में क्या कहा

Akhilesh Yadav ने Nirahua के सपोर्ट में क्या कहा… निरहुआ सुनेंगे तो कहेंगे बेकार ही अखिलेश को निशाने पर लेते !

Akhilesh Yadav ने Nirahua के सपोर्ट में क्या कहा । The Rajneeti Special Report

निरहुआ, अखिलेश पर आक्रामक… लेकिन अखिलेश क्यों कर रहे सपोर्ट ?
अखिलेश के दिल में निरहुआ के लिए सम्मान… निरहुआ सुनेंगे तो कहेंगे बेकार ही अखिलेश को निशाने पर लेते !
निरहुआ की एक बात को अखिलेश का पूरा सपोर्ट… अखिलेश ने जब किया सपोर्ट… बन गई निरहुआ के क्रेडिट का रिपोर्ट !

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का एक मुद्दे पर समर्थन किया है… एक मुद्दे पर अखिलेश ने कह दिया… ओह निरहुआ ने ऐसा कहा… कभी कभी हम भी ऐसा ही कहते हैं… तो निरहुआ ने ऐसा क्या कहा… कि अखिलेश ने एक तरह से उनका सपोर्ट कर दिया… सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की कही बातों की बात से ये बात निकली कि वो निरहुआ की कही बात का बतंगड़ नहीं बनाएंगे… बल्कि निरहुआ ने जो कहा… अमूमन हर नेता कभी कभार कह देता है… निरहुआ ने भी कह दिया… सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की बातों से ऐसा लगा कि वो कह रहे हो… निरहुआ की बातों से नाराज मत होईए… उनकी कही बातों को इग्नोर कीजिए… मूड फ्रेश करने के लिए निरहुआ के पास जो ताकत है… जो गुण है… उससे वशीभूत हो जाइए… निरहुआ शरण गच्छामि हो जाइए… मजा आएगा… मजा लीजिए… अखिलेश ने जो कहा उससे ऐसा ही लगा… ऐसा ही दिखा… अखिलेश ने जो कहा… उससे ये भी एहसास हो गया कि निरहुआ भले ही पीएम मोदी और सीएम योगी के सपोर्ट के वास्ते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपना सबसे बड़ा सियासी दुश्मन मानते हो… लेकिन अखिलेश के लिए निरहुआ अब भी दिनेश लाल यादव हैं… जिनमें एक काबिलियत है… निरहुआ का वो गुण यादव समाज के लिए प्रेरणा से भरा है… यादव समाज को उससे प्रेरणा लेना चाहिए… अखिलेश निरहुआ के उस गुण का सम्मान करते हैं… इसलिए तो अखिलेश निरहुआ की कही बात पर लोगों को नाराज होने के बजाए निरहुआ के उस खास गुण में खो जाने के लिए कह रहे हैं… लोगों को निरहुआ की ओर से दिए जवाब को इग्नोर करने की नसीहत दे रहे हैं… उसके सपोर्ट में कह रहे हैं… हो जाता है… कभी कभी हम भी ऐसा ही कह देते हैं… आप सोच रहे होंगे… आखिर अखिलेश ने निरहुआ के बारे में ऐसा क्या कहा है… जिसे सुनकर लगता है… वो निरहुआ का सपोर्ट करते हैं… चलिए आपको बताते हैं…

दरअसल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से पत्रकार ने एक सवाल किया.. पूछा जब वो दिनेश लाल यादव से महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सवाल करते हैं… तो निरहुआ कहते नजर आते हैं… क्या तुम सपा के प्रतिनिधि हैं… पत्रकार ने जब ये कहा तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले मुस्कुराए… फिर कहा कभी कभी ऐसा हो जाता है… वो भी ऐसा कह देते हैं… इसलिए निरहुआ की कही बात पर नाराज मत होइए… निरहुआ की कही बातों को इग्नोर करने के लिए उनके गानों को सुनिए… मजा आएगा… निरहुआ के गाने फेसबुक और यूट्यूब पर मौजूद हैं

तो अखिलेश ने बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव के लिए जो कहा… क्या उससे सुनकर ऐसा नहीं लगता कि निरहुआ जितना अखिलेश पर आक्रामक रहते हैं… उतना अखिलेश नहीं हैं… अखिलेश निरहुआ के गुणों के मुरीद है… क्या आपको ऐसा लगता है… अपनी राय इस पेज पर जरूर दे… पेज को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करे

Exit mobile version