akhilesh yadav azam khan
akhilesh yadav angry

हाइलाइट्स

  • आजम खान की ‘घेराबंदी’ पर अखिलेश यादव के शब्दों में दिखा भावुक अंदाज… एक नई लड़ाई का हो गया आगाज
  • भावुक हो कर अखिलेश ने कह दी मोदी-योगी को दिल की बात… तख्त बदल जाने में वक्त नहीं लगता
  • आजम पर IT की ताबड़तोड़ छापेमारी… अखिलेश कहने लगे…कहिए ज़ुल्म की दास्तां की एक और कहानी

तीन दिनों तक सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने वो देखा… जो उनपर अबतक जो हुआ उससे आगे की कहानी है… जिस तरह से आजम खान और उनके खास पर ताबड़तोड़ छापा पड़ा… रामपुर से लेकर गाजियाबाद आयकर विभाग ने छापेमारी की… उसे देखकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगता है… बेहद ही भावुक हो गए… अपनी भावुकता को अखिलेश अपने शब्दों में कुछ इस व्यक्त कर रहे हैं… ऐसा लग रहा है… मनमसोशकर रह रहे हैं… बहुत कुछ आजम खान के लिए करना चाहते हैं… लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी बन गई है… कि उन्हें अब है तो वक्त का इंतजार… अखिलेश को विश्वास है वक्त पलटेगा तो फिर गिन गिनकर बदला लिया जाएगा…. सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर छापेमारी खत्म होने के बाद अखिलेश यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ी है… उन्होंने आजम के सम्मान के लिए एक बड़ी बात कही… कहा- तख्त बदल जाने में वक्त नहीं लगता…आजम खान के यहां छापे जुल्म की दास्तां की एक और कहानी हैं… जो उनके साथ हो रहा है, वह किसी के भी साथ हो सकता है


दरअसल आयकर विभाग ने तीन दिन तक सपा नेता आजम खान और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की और 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कर चोरी का संदेह जताया है…तीन दिन बाद आजम खान के यहां छापेमारी खत्म होने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है… उन्होंने ट्वीट कर कहा,

आज तीन दिन बाद जाकर आज़म ख़ान साहब के यहां छापे ख़त्म हुए या कहिए ज़ुल्म की दास्तां की एक और कहानी… अवाम को समझ आ रहा है, जो उनके साथ हो रहा है वो किसी के साथ भी हो सकता है।


इसके अखिलेश ने आजम के लिए मोदी-योगी को खुली चेतावनी दी… उन्होंने कहा कि


जो हुक्मरान ये सोच रहे हैं कि ज़ुल्म से वो जीत जाएंगे तो उन्हें ये भी समझ लेना चाहिए कि हिंदुस्तान वो नायाब देश है जो दुश्मन के साथ भी नाइंसाफ़ी बर्दाश्त नहीं करता और वक़्त आने पर सच का ही साथ देता है


ट्विटर पर इतना लंबा चौड़ा पोस्ट अखिलेश ने इस पहले नहीं लिखा था… साफ है कि आजम पर इस छापेमारी से अखिलेश बेहद ही गुस्से में हैं…. अखिलेश ने आगे लिखा कि


हर धर्म-मजहब से ऊपर उठकर सच्चे मनवालों की एकता और अमन की ताक़त ही आख़िर में जीतती रही है और आगे भी जीतती रहेगी। वक़्त नहीं लगता वक़्त के बदल जाने में… तख़्त के पलट जाने में


आपको बता दें कि इससे पहले आजम खान और उनके करीबियों के यहा छापों पर समाजवादी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और खान को समर्थन करने की प्रतिबद्धता जताते हुए भारतीय जनता पार्टी सरकार पर ‘तानाशाह’ रवैया अपनाने और ‘केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग’ करने का आरोप लगाया…विधायकी जाने और तमाम केसों में आरोपी होने के बाद आजम खान पर यह नई मुसीबत खड़ी हो गई है… इससे पहले रामपुर की एक सांसद-विधायक अदालत ने पिछले साल खान को नफरत फैलाने वाले भाषण मामले में दोषी ठहराया था और तीन साल जेल की सजा सुनाई थी… सजा सुनाए जाने के बाद पूर्व मंत्री को विधानसभा सदस्य से अयोग्य घोषित कर दिया गया… बाद में उन्हें एक ऊपरी अदालत ने बरी कर दिया था लेकिन एक अलग मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण उनकी अयोग्यता रद्द नहीं की गई थी…