akhilesh yadav news

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने में अब 5 महीने बचे हैं…उससे पहले सियासी समीकऱण बांधने की पूरी तैयारी है…उधर बीजेपी असमंजस में फंसी है कि..किस तरह से इस बार नैया पार हो…तो इधर अखिलेश यादव ने पूरा खाका खींच दिया है….इस बार के चुनाव में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं..उसके पीछे की खास वजह ये हैकि..चुनावी रणनीति ही अलग है…बीजेपी को यूपी में फेल करने के लिए अखिलेश यादव शुभ मुहूर्त के साथ काम कर रहे हैं…अखिलेश यादव की रणनीति यही है कि..इस बार शुभ मुहूर्त के साथ ही चुनाव का आगाज होगा…कब क्या और कैसे फैसला लिया जाएगा…ये काम भी अखिलेश यादव अपनी गुणा गणिति से कर रहे हैं…बीजेपी में बैठक पर बैठक चल रही है..क्या दिन और क्या रात…हर वक्त बीजेपी में मंथन जारी है..क्योंकि अखिलेश यादव ने पूरी में बीजेपी के एजेंडे को फेल करने के लिए बीज तो घोसी में बो ही दिया है…अब फल की तलाश में है…ऐसे में लोकसभा चुनाव में यूपी में जितना बड़ा संग्राम दिखेगा…वो कहीं नहीं दिखेगा…सियासी रणनीति कहती हैकि..चुनावी धार अब सिमट भी जाए तो भी अखिलेश यादव को नुकसान नहीं होने वाला है…क्योंकि अखिलेश यादव ने पूरा खासा खींच रखा है…और यही गणित अब कामयाब होने वाली है….

यूपी में इस बार वीवीआईपी सीटों पर घमासान दिखेगा…वीवीआईपी सीटों को लेकर जो मारामारी होगी…वो किसी स्टेट में नहीं होगी…कई सीटें ऐसी हैं जिस पर जीत का परचम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लहरा चुके हैं…अखिलेश यादव इसी मिशन पर काम भी कर रहे हैं…कि किस खास ऱणनीति वो सियासी बिसात को बिछा सकते हैं….आज के दौर में कोई ऐसा चुनाव नहीं है जिसकी कल्पना किसी के लिए आसान हो…यूपी एक मात्र ऐसा राज्य है…जहां सियासी जंग सबसे ज्यादा देखने को मिलती है…क्योंकि दिल्ली की सत्ता भी यहीं से मिलती है…ऐसे में वीवीआईपी सीटों को लेकर लड़ाई देखने को मिलेगी…बीजेपी भी इस बार अलग स्वैग का दावा कर रही है…बीजेपी को तीसरी बार सत्ता में आने की लालसा है…तो अखिलेश यादव को रोकने की आशा है…ऐसे में दोनों तरफ से चाहत तो है…लेकिन घबराहट भी है…क्योंकि ये चुनाव बहुत कुछ तस्वीर साफ करने वाला है…ये चुनाव काफी अहम होगा…ऐसे में अखिलेश यादव कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं…इसिलिए मिथक को भी भूलाकर नोएडा का दौरा कर रहे हैं…तो शुभ घड़ी से चुनाव का आगाज कर रहे हैं…मतलब पूरी तरह से अखिलेश यादव मुहिम टू मुहिम काम कर रहे हैं

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को शिकस्त देने के लिए इंडिया गठबंधन ने रणनीति तय कर ली है… किस सीट से किसे चुनाव लड़ाया जाएगा?…. इसको लेकर भी करीब-करीब नाम तय हो गए हैं…. सीटों के बंटवारे को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा… इंडिया गठबंधन ने यूपी में बीजेपी के वीआईपी प्रत्याशियों को हराने के लिए अब पूरी तरह से तैयार है… आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की विदाई तय है और नवरात्रि में सपा यूपी की वाईआईपी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर देगी…. उन्होंने कहा कि जिस भी दल के साथ बहुजन समाज आ जाता है तो वह दल जीत जाता है…अखिलेश यादव ने ऐलान कर दिया है कि..वो नवरात्रि से सीटों का ऐलान करना शुरू करेंगे…यानी किस सीट पर कौन वीवीआईपी लड़ेगा…ये अखिलेश यादव नवरात्रि में फाइनल कर देंगे…वहीं अगर ऐसा अखिलेश यादव करते हैं तो ये नया पैंतरा होगा…क्योंकि चुनाव के ऐलान से पहले ही सपा खास ऱणनीति पर काम कर रही है…