Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

अखिलेश यादव की सुरक्षा को लेकर यूपी विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा

akhilesh yadav security

लखनऊ (उत्तर प्रदेश), 17 फरवरी : जैसे जैसे 2022 नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे यूपी में चुनाव का माहौल गरमाने लगा है , दिल्ली में हाल ही में हुए चुनावों में भाजपा कि करारी हार से समाजवादी पार्टी कि राजनीति में तीखापन आ गया है जिसकी बानगी आज यूपी विधानसभा में देखने को मिली|

सपा ने आज पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा में हंगामा किया, जिसके चलते पूरा प्रश्नकाल बाधित रहा। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने इस मुद्दे पर तत्काल चर्चा की मांग की, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने इसे अस्वीकार कर दिया।

जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने कहा कि सपा अध्यक्ष की सुरक्षा का मुद्दा चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, “उनकी बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा डरी हुई है और कुछ भाजपा समर्थक उन्हें धमकी दे रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने राजनीति के अपराधीकरण के मुद्दे पर भी बात की है और अगर अखिलेश यादव को कोई नुकसान होता है, तो सपा कार्यकर्ता शांत नहीं रहेंगे।” वहीं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि अखिलेश यादव की सुरक्षा में 182 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

सपा के विधायक नारेबाजी करने लगे, जिसके चलते कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। अखिलेश यादव ने हाल ही में दावा किया था कि उनकी एक जनसभा के दौरान एक युवक ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया था, जिसके बाद उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने धमकी भरे कॉल और मेसैज किए।

आपको बता दें सपा अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने शनिवार को कन्नौज में अपने पार्टी कार्यालय में एक समारोह को संबोधित करते हुए दावा किया, “एक भाजपा नेता से मुझे जान का खतरा है। मुझे उन्होंने कॉल और मैसेज भेजकर धमकी दी है। मैंने मेसैज को फोन पर सुरक्षित कर लिया है और मैं जल्द ही इस मुद्दे पर मीडिया को संबोधित करूंगा।”

Exit mobile version