Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

धरती पर मौजूद हैं Alien, इजरायली विशेषज्ञ का सनसनीखेज दावा

अब तक आपने केवल फिल्मों और कहानियों में एलियन्स यानि परग्रहियों की मौजूदगी सुनी या देखी होगी लेकिन हालही में जो खबर सामने आ रही है उसने इस किवंदती को झूठा साबित कर दिया है। ब्रह्माण्ड में धरती के अलावा भी अन्य ग्रहों पर जीवन मौजूद है, जिन्हें हम अब तक एलियंस कहते आए हैं। इजरायल के पूर्व अंतरिक्ष सुरक्षा प्रोग्राम के प्रमुख हैम इशेद ने दावा किया है कि ब्रह्मांड में एलियन मौजूद हैं और उनका अमेरिका तथा इजरायल के साथ संपर्क भी है। यही नहीं अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रनपति डोनाल्डु ट्रंप इस बात को अच्छीर तरह से जानते हैं। उन्होंरने यह भी दावा किया कि एलियन्स की मौजूदगी को अभी इसलिए छिपाकर रखा गया है क्यों कि मानवता अभी इसके लिए तैयार नहीं है। करीब 30 साल तक इजरायल के स्पे स सिक्यॉलरिटी प्रोग्राम को संभालने वाले हैम इशेद ने कहा कि एक ‘गैलेक्टिक फेडरेशन’ बनाया गया है जो अमेरिका के साथ गुप्तस समझौते के तहत मंगल ग्रह पर जमीन के अंदर एक अड्डा चला रहा है।

इशेद ने इजरायली अखबार येदिओत अहरोनोत से बातचीत में दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्र पति ट्रंप एलियन्सो के बारे में खुलासा करने ही वाले थे कि परग्रहियों ने उन्हें रोक दिया। जीवन के 87 बसंत देख चुके इशेद ने कहा कि एलियन्स तब तक लोगों के सामने नहीं आएंगे जब तकत कि मानवता ‘विकसित होकर उस स्तार तक पहुंच नहीं जाती जब तक कि हम अंतरिक्ष और अंतरिक्षयान के बारे में अपनी समझ विकसित नहीं कर लेते हैं। इशेद ने यह नहीं बताया कि कितने लंबे समय से एलियंस छिपे हुए हैं लेकिन इतना कहा कि एलियंस के साथ कुछ संपर्क डोनाल्डम ट्रंप के कार्यकाल के दौरान हुए हैं। उन्हों ने कहा कि पृथ्वी की यात्रा करने वाले एलियन्सट और अमेरिका सरकार के बीच एक ‘समझौता’ हुआ है। इजरायली विशेषज्ञ ने कहा कि परग्रही लोग अमेरिकी एजेंटों के साथ मिलकर ‘ब्रह्मांड के ताने-बाने’ को समझना चाहते हैं। इशेद ने कहा, ‘एलियन्सह से कहा गया है कि वे अपनी उपस्थिति के बारे में घोषणा नहीं करें क्यों कि मानवता अभी इसके लिए तैयार नहीं है।’ उन्होंतने कहा, ‘डोनाल्डय ट्रंप एकबार तो एलियन्सए की मौजूदगी के बारे में ऐलान करने ही वाले थे लेकिन गैलेक्टिक फेडरेशन के एलियन्स ने उन्हेंा पहले इंतजार करने के लिए कहा ताकि लोग शांत हो सकें। वे लोगों में बहुत ज्यांदा उन्मातद शुरू नहीं करना चाहते हैं। एलियन्सग चाहते हैं कि हम पहले मानसिक रूप से स्व स्थम और समझदार बनें।’ इशेद ने कहा कि उस स्थिति के आने तक एलियन्सप ने अपनी गतिविधियों को गुप्ता रखने के लिए समझौता किया है।

Exit mobile version