अलीगढ़ | अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 3 कश्मीरी छात्र जो दुबई से वापिस लोटे थे। आइसोलेशन वार्ड से बिना सूचना दिए हुए फरार, प्रशासन का दावा घर पहुंचे तीनो कश्मीरी छात्र।जहां एक ओर हर तरफ कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। अगले दिन 22 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी के आवाहन पर जनता कर्फ्यू लगने जा रहा है। जिससे कि कोरोना से लड़ा जा सके। वहीं एएमयू के दुबई से वापस लौटे तीन संदिग्ध छात्रों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जो कि बिना बताए यहां से फरार हो गए। जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कम मच गया।

पीआरओ उमर पीरज़ादा के मुताबिक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर के तीन छात्र आज़ाद ए वानी PHD, मोहम्मद इक़बाल राथर PHD, बिलाल राथर PHD जो हाल ही में दुबई में आयोजित सेमिनार में भाग लेकर वापस आए थे। उनको कोरोना के चलते आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। यह छात्र अचानक बिना सूचना दिए यहां से चले गए। जिसके बाद पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया। एएमयू प्रशासन के द्वारा उनसे संपर्क करने के बाद ज्ञात हुआ कि यह लोग अपने घर कश्मीर के लिए जा चुके हैं। प्रशासन आइसोलेशन के साथ सुविधाओं को उपलब्ध कराने की बात कह रहे है।

उमर पीरजादा (PRO,AMU)