Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Amethi News : पत्रकार पर Smriti Irani का निकला गुस्सा

कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी का एक दिन… जिंदगी में घटी दो तरह की घटनाएं… कही पर आया गुस्सा… कही खुलकर मुस्कुराई
स्मृति की सियासत की जिंदगानी… एक दिन में दो तरह की सामने आई कहानी
दोपहर का पहर… स्मृति से सवाल… जवाब स्मृति ने ऐसा दिया कि वो हिल गया… और सबने स्मृति को घेर लिया
दोपहर का वही पहर… एक बुजुर्ग से स्मृति मिली… दिल खोलकर क्यों हंसने लगी

Amethi News : पत्रकार पर Smriti Irani का निकला गुस्सा | The Rajneeti



9 जून को स्मृति ईरानी अमेठी थी… वहीं से दो वीडियो वायरल हुआ है… जो स्मृति की सियासी सोच की दो कहानी बया कर रहा है… इस वीडियो में स्मृति ने कुछ ऐसा किया… ना सिर्फ राहुल की कांग्रेस बल्कि सोशल मीडिया पर मोदी विरोधी पत्रकारों ने स्मृति ईरानी से खूब मौज लिया… सबसे पहले सुनिए स्मृति ईरानी इस वीडियो में पत्रकार से क्या कह रही है…

अब अमेठी से ये वीडियो वायरल हुआ… तो कांग्रेस ने इसे हथियार बना लिया… कांग्रेस ने उसके आधार पर केंद्रीय मंत्री स्‍मृति इरानी को घेरा… आरोप लगाया कि मंत्री ने एक बड़े अखबार के रिपोर्टर को धमकाया… कांग्रेस के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि
अमेठी की जनता से बदतमीजी न करें, ये अनुरोध था। जहां तक सवालों का विषय है तो बताएं अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी से कब डिबेट करनी है?
तब तक उस रिपोर्टर की पहचान पर संदेह के बादल छा गए…जिस मीडिया संस्थान दैनिक भास्कर से जुड़े होने का वह दावा कर रहा था… उसने कहा कि अमेठी में उनका कोई पत्रकार नहीं है… इसके बाद, केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा,
हे दिव्य प्राणी ये तो दिव्यता की पराकाष्ठा है, रिपोर्टर FAKE निकला।
दरअसल, स्‍मृति अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर थीं… कुछ पत्रकारों ने उन्हें घेरकर सवाल पूछे…एक के सवाल पर स्मृति ने कहा कि ‘मेरे लोकसभा क्षेत्र का अपमान मत करो, तुम भास्कर से हो तो क्‍या!’ मंत्री ने हल्की सी मुस्कान लिए, उंगली दिखाते हुए कहा, ‘आप अगर मेरे क्षेत्र का अपमान करेंगे तो मैं आपके मालिकान को फोन करके कहूंगी… पत्रकार को अधिकार नहीं क्षेत्र की जनता के अपमान का…
केंद्रीय मंत्री स्‍मृति इरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी की सलोन विधानसभा में गई थीं… गांववालों की फरियादें सुनने के बाद जब वे लौट रहीं थी तो कुछ पत्रकारों ने घेर लिया। उन्हीं में से किसी एक ने कुछ सवाल पूछा जिसपर स्मृति ने कहा कि ‘मेरे लोकसभा क्षेत्र का अपमान मत करो।… इसके बाद वह ‘दैनिक भास्कर’ के मालिक को फोन करके शिकायत की बात करती हैं… कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से ये वीडियो ट्वीट किया गया… कैप्शन में लिखा,

स्मृति इरानी जी पत्रकार को धमका रही हैं… मालिक को फोन करके नौकरी खाने का विचार है। लगता है पत्रकार ने पूछ लिया होगा- 13 रुपए में चीनी कब मिलेगी? या गैस सिलेंडर के दाम कम कब होंगे? या बेटियों के साथ हुए अत्याचार पर चुप क्यों हैं? जवाब देते न बना तो धमकी पर उतर आईं। स्मृति इरानी जी क्योंकि आप समझना चाह रही थीं- यह मोहब्बत नहीं है
हालांकि थोड़ी देर बाद दैनिक भास्कर ने ऑफिशियल हैंडल से सफाई दी… कहा कि ‘विपिन यादव नाम को जो पत्रकार खुद को दैनिक भास्कर का रिपोर्टर बता रहा है, वो गलत है… अमेठी लोकसभा के इस क्षेत्र में दैनिक भास्कर का कोई स्थायी पत्रकार कार्यरत नहीं है। यहां दैनिक भास्कर अपने स्ट्रिंगर नेटवर्क से खबरें देता है… लेकिन विपिन भास्कर के स्ट्रिंगर नहीं है… दैनिक भास्कर के ट्वीट को कोट कर स्‍मृति इरानी ने कांग्रेस पर फिर हमला बोला… मंत्री ने लिखा,
हे दिव्य प्राणी ये तो दिव्यता की पराकाष्ठा है, रिपोर्टर FAKE निकला
चलिए अब दूसरे वीडियो का किस्सा बताते हैं… जिसमें स्मृति ईरानी खिलखिलाकर हंस रही है….

दरअसल स्मृति ने अमेठी प्रवास के दौरान ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं… इस दौरान कार्यक्रम में प्रियंका गांधी की फोटो वाली टीशर्ट पहने एक बुजुर्ग भी पहुंचे… केंद्रीय मंत्री ने बुजुर्ग से बातचीत की… बुजुर्ग को देखकर केंद्रीय मंत्री अपनी हंसी रोक नहीं पाईं… केंद्रीय मंत्री ने बुजुर्ग से कहा टीशर्ट पर क्या पहने हो… आपने टीशर्ट देखी है दादा की…ये सुन बुजुर्ग हाथ जोड़ केंद्रीय मंत्री के सामने खड़े रहे… इस पर हंसते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि अब तो टीशर्ट पहने हुए हो, धड़ल्ले से पहने गमछे से काहे ढांकते हो… दरअसल ये बुजुर्ग अपनी वृद्धा पेंशन शुरू कराने के लिए पहुंचे थे…
इस पर बुजुर्ग ने फिर कुछ कहा तो स्मृति ईरानी खुलकर हंसने लगीं… स्मृति ने पूछा कि पहले पेंशन मिलती थी… इस पर उन्होंने कहा कि नहीं… केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इनका नाम दर्ज कराइए पहले… इस पर पीछे से किसी ने कहा कि ये टीशर्ट दिया हुआ है… इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने अमेठी में ने बेधौना, कुवरमऊ, बेवल, कुढ़ा, कांटा और सरायन गांवों के स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की।… उन्होंने वहां मौजूद लोक सेवा विभाग के अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई करने को कहा…

Exit mobile version