Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Amit Shah ने दे दिया एक बाहुबली को तगड़ा शॉक

क्या खत्म होने वाली है एक बाहुबली की राजनीति? Amit Shah ने दे दिया एक बाहुबली को तगड़ा शॉक…

Amit Shah ने दे दिया एक बाहुबली को तगड़ा शॉक | The Rajneeti Bihar

क्या खत्म होने वाली है एक बाहुबली की राजनीति?
अमित शाह ने दे दिया एक बाहुबली को तगड़ा शॉक
अमित शाह ने लिया ऐसा फैसला परेशान है बिहार का एक बाहुबली
बोले अमित शाह करिए तैयारी पूरी ताकत से लड़ेंगे चुनाव

साल 2024 में होने वाले संसदीय चुनाव के लिए बीजेपी ने देशभर में तैयारी शुरू कर दी है और बीजेपी देशभर में जिस राज्य पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है वो है बिहार….क्योंकि इसी राज्य में बीजेपी को सबसे कड़ी टक्कर मिल रही है दरअसल बिहार में ही महागठबंधन की सरकार चल रही है इसलिए बीजेपी को सबसे ज्यादा डर इसी राज्य में हैं और यही है वजह की बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने बिहार पर ही पूरा फोकस कर दिया है… आलम ये है कि बिहार की कई सीटों पर सीधे अमित शाह ध्यान दे रहे हैं…इन्हीं में एक सीट है जिस पर फिलहाल एक बाहुबली का कब्जा है और अब अमित शाह ने इन्हीं बाहुबली को शॉक दे दिया है…कौन है ये बाहुबली और अमित शाह क्यों उसका पत्ता काटना चाह रहे हैं बताएंगे आपको इसी वीडियो में बस आप हमारे इस वीडियो को आखिर तक देखते रहें

दरअसल बिहार को लेकर अमित शाह एक साथ कई रणनीति पर काम कर रहे हैं। एक-एक सीट का गुणा-भाग कर रहे हैं क्योंकि टारगेट सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार को हराना है फिर इसके लिए चाहे जो कुर्बानी लेनी या देनी पड़े पार्टी तैयार है फिलहाल हम जिस सीट की बात कर रहे हैं वो है नवादा लोकसभा सीट जो अमित शाह के निशाने पर आ गई है। खबरों के मुताबिक नवादा सीट पर 2024 में बीजेपी चुनाव लड़ेगी। जबकि 2019 चुनाव में यहां से बाहुबली सूरजभान सिंह के भाई चंदन सिंह लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे। वो यहां से सीटिंग एमपी हैं। मगर अब इस पर बीजेपी की नजर है और यही बात बाहुबली को हैरान परेशान कर रही है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर अमित शाह का प्लान क्या है जो इन बाहुबली का पत्ता कटने को है

सूरजभान के भाई का पत्ता होगा साफ?

दरअसल, नवादा में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक रैली का आयोजन किया गया और इस रैली से पहले ही यहां के पार्टी नेताओं के साथ अमित शाह ने एक बैठक की और बैठक में अमित शाह ने जो कहा उससे पार्टी नेताओं के तो चेहरे खिल गए लेकिन मौजूदा सांसद के पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई..दरअसल जैसे ही अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई तो लोगों को अंदाजा हो गया था कि आज कुछ बड़ा होने वाला है और हुआ भी कुछ ऐसा ही बैठक शुरू होते ही अमित शाह ने ऐलान कर दिया कि

साल 2024 में बीजेपी नवादा से चुनाव लडने जा रही है
आप लोग इस सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कीजिए।
नवादा से हर हाल में भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ेगी।

दरअसल इस मीटिंग में काफी संख्या में स्थानीय नेताओं को शामिल किया गया था। जहां पर अमित शाह को सभा करनी थी, उसके ठीक पास में ये बैठक तय की गई थी। कहा जाता है कि अमित शाह ने भाषण से ज्यादा समय इस मीटिंग को दिया था और फीड बैक लेने के बाद उन्होंने ऐलान कर दिया कि नवादा सीट से बीजेपी चुनाव लड़ेगी।

अमित शाह के ‘टारगेट 90’ में नवादा शामिल

खबरों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के 90 लोकसभा सीट को अपनी निगरानी में रखा है और इन सीटों की तैयारी खुद अमित शाह देख रहे हैं, उसी 90 में नवादा सीट भी शामिल है। माना जा रहा है कि अमित शाह अपने अगले बिहार दौरे में नवादा के सभी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। मतलब, सूरजभान सिंह और उनके सासंद भाई चंदन सिंह की चिंताएं बढ़ना तय हैं।
वैसे अगर आपको याद हो तो 2014 में बीजेपी के गिरिराज सिंह नवादा से ही सांसद चुने गए थे लेकिन 2019 में सीटों की अदला-बदली की गई और इसके बाद एलजेपी को नवादा और जेडीयू को मुंगेर सीट दी गई। तभी गिरिराज सिंह को बेगूसराय शिफ्ट कर दिया गया था लेकिन अब हालात ये हैं कि अब बीजेपी से जेडीयू अलग हो गई है तो अब मुंगेर सीट एलजेपी को ऑफर कर सकती है
बता दें कि यहां से पहले सूरजभान की पत्नी वीणा देवी सांसद रह चुकीं हैं और फिलहाल सूरजभान के भाई चंदन सिंह एलजेपी से नवादा के सांसद हैं लेकिन अब बीजेपी इस पर पूरी जान लगाकर लड़ने वाली है और बाहुबली की चिंताएं बढ़ने वाली हैं….आपको ये खबर कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं साथ ही इस तरह के और वीडियो के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब कर लें…शुक्रिया

Exit mobile version