Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Anil Dujana की जिंदगी के तीन किस्से

Anil Dujana की जिंदगी के तीन किस्से… पहले किस्से में ‘रोबिनहुड’… दूसरे में अपराध में एंट्री… तीसरे में ‘कुख्यात’ होना शादी की वजह…

Anil Dujana की जिंदगी के तीन किस्से | Encounter | Gangster | The Rajneeti

अनिल दुजाना के तीन किस्से… जो उसकी जिंदगी के हैं अहम हिस्से
जिस गांव का रहने वाला था दुजाना… वहां के ‘रोबिनहुड’ ने छोड़ी गहरी छाप
जरायम की दुनिया में दुजाना की एंट्री… किस्सा नंबर 2 का हिस्सा
दुजाना की शादी का रोचक किस्सा… कुछ इस तरह हुई शादी… जिसने भी सुना हैरान हुए बिना नहीं रह सका

मेरठ में स्पेशल टास्क फोर्स ने बड़ा एक्शन किया…वेस्ट यूपी और दिल्ली से लेकर हरियाणा तक अपने आतंक का राज चलाने वाला अनिल दुजाना STF के निशाने पर आ गया… पिछले दिनों फरारी के बाद से उसे पकड़ने के लिए एसटीएफ को लगाया गया था… अमिताभ यश की एसटीएफ की कमान संभालने के बाद से लगातार एक्शन बढ़ा है… उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों असद अहमद, मोहम्मद गुलाम समेत चार आरोपियों के एनकाउंटर के बाद एसटीएफ की पिछले दिनों में ये बड़ी सफलता है… अनिल दुजाना पश्चिमी यूपी के शातिर अपराधियों में गिना जाता था… उसके खिलाफ 18 हत्याओं के मामले दर्ज थे। इसके साथ-साथ रंगदारी, लूट, जमीन कब्जा और आर्म्स एक्ट के कुल मिलाकर 60 केस अनिल दुजाना पर दर्ज थे… उसके खिलाफ एनएसए भी लगाया जा चुका था

किस्सा नंबर-1: दुजाना किसे मानता था अपना ‘रोबिनहुड’

अनिल दुजाना यूपी के बुलंदशहर के बादलपुर थाना क्षेत्र स्थित दुजाना गांव का रहने वाला था… दुजाना गांव के कुख्यात अपराधी सुंदर नागर उर्फ सुंदर डाकू रहता था… 70 से 80 के दशक के बीच सुंदर डाकू का खौफ दिल्ली तक था… सुंदर डाकू के बारे में कहा जाता है कि उसने पीएम इंदिरा गांधी तक को धमकी दे दी थी… सेना का जवान सुंदर पारीवारिक वजह से डाकू बन गया था… हालांकि, गांव में उसकी छवि रॉबिनहुड की थी… पुलिस एनकाउंटर में सुंदर डाकू को मार गिराया गया था… इसी गांव का अनिल दुजाना भी रहने वाला था… उसकी नजर में भी सुंदर डाकू की छवि रोबिनहुड वाली थी…

किस्सा नंबर-2: कैसे हुई अपराध की दुनिया में एंट्री

वेस्ट यूपी में गैंगवार ने कई कुख्यात अपराधियों को जन्म दिया… दरअसल, इस अदावत की शुरुआत महेंद्र फौजी और सतबीर गुर्जर के बीच की जंग से हुई… इसके बाद सुंदर भाटी और नरेश भाटी गैंग भिड़ गई… सतबीर गुर्जर के इन दोनों गुर्गों की भिड़ंत हिंसक हो गई…साल 2004 में सुंदर भाटी ने नरेश भाटी की हत्या कर दी… नरेश भाटी का भाई रणदीप और भांजा अमित कसाना इस हत्याकांड का बदला लेने को आमादा थे… अनिल दुजाना यहीं से उभरा… उसने रणदीप और अमित कसाना का साथ दिया… इसके बाद अनिल दुजाना का नाम पश्चिमी यूपी के आतंक की दुनिया में जाना जाने लगा…

किस्सा नंबर-3: दुजाना को अपनी बेटी ससुर ने इसलिए दी

अनिल दुजाना की शादी का किस्सा खूब चर्चित रहा है… दरअसल, अनिल के ससुर लीलू का बागपत के एक शख्स राजकुमार से 40 बीघे जमीन का विवाद चल रहा था… राजकुमार ने अपना दबदबा बनाए रखने के लिए अपनी दो बेटियों की शादी हरेंद्र खड़खड़ी और उसके भाई से करा दी… लीलू का पलड़ा कमजोर होने लगा तो उसने अनिल दुजाना को अपनी बेटी के लिए वर के रूप में चुन लिया… लीलू ने अनिल दुजाना के आपराधिक पलड़े को भारी देखकर बेटी की सगाई 2019 में जेल में रहने के दौरान ही करा दी थी… 2021 में जेल से निकलने के बाद अनिल दुजाना और पूजा की शादी हो गई…

Exit mobile version