Anupriya Patel की Rinki Singh Kol ठकुराइन की लड़की है.. छानबे सीट पर किसने कहना किया शुरू !

अनुप्रिया पटेल की रिंकी सिंह कोल ठकुराइन की लड़की है.. छानबे सीट पर किसने कहना किया शुरू !
अनुप्रिया पटेल हुई परेशान… हैरान… सोच में पड़ गई… ये कौन सी नई बात सामने आ गई ?
रिंकी कोल के सांसद ससुर को आया गुस्सा… जाति विवाद को जन्म देने के लिए सपा को ठहरा दिया जिम्मेदार

मिर्जापुर के छानबे विधानसभा सीट को लेकर अपना दल चीफ अनुप्रिया पटेल को विश्वास था… ये सीट फिर से उनकी ही पार्टी के खाते में आएगी…क्योंकि रिंकी कोल के पति की मेहनत इस सीट पर दिख रहा है…जिनका कैंसर की वजह से निधन हो गया… राहुल कोल पिछड़ी जाति से आते थे… इस नाते रिंकी कोल भी पिछड़ी जाति की हुई…. लेकिन छानबे में ये प्रचार होने लगा… रिंकी कोल तो ठकुराइन है… पिछड़े समाज से तो सिर्फ सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल ही… अब यही बात बार बार कही जाने लगी… रिंकी कोल तो ठकुराइन हैं… क्षत्रिय है… इस विवाद से छानबे सीट की सियासत गर्मा गई… तरह तरह की बात होने लगी… अलग अलग तरह से सबूत पेश किए जाने लगे… कहने वाले कहने लगे… रिंकी कोल तो ठकुराइन है… अब ये दबाव इतना बढ़ा कि अपना दल प्रमुख अनुप्रिया पटेल को एक ऐसा फैसला लेना पड़ा जिससे कहने वाले कह रहे हैं… सवाल पूछ रहे हैं… क्या वाकई रिंकी कोल ठकुराइन है… कहा जा रहा है… रिंकी कोल की जाति पर सियासत गर्माई तो अनुप्रिया पटेल ने पकोड़ीलाल कोल को एक ऐसे रास्ते पर जाने के लिए कह दिया… जिससे दावा करने वालों को पक्का विश्वास हो गया… कि रिंकी कोल तो ठकुराइन हैं..

विवाद छिड़ने के बाद सांसद पकौड़ी कोल की पत्नी पन्ना देवी ने भी नामांकन किया… जाति को लेकर उठे विवाद पर अपना दल (एस) के सांसद पकौड़ी कोल ने कहा कि रिंकी कोल के पिता पुलिस विभाग में थे… अपना नाम राम खेलावन सिंह कोल लिखते हैं… अब समाजवादी पार्टी के लोग सब जगह हल्ला मचा रहे हैं…मिर्जापुर की छानबे सीट पर नामांकन करने के बाद जनसभा का आयोजन किया गया… इस कार्यक्रम में सांसद पकौड़ी कोल ने बहू रिंकी कोल की जाति को लेकर उठे विवाद पर अपनी बात कही… सांसद ने कहा कि रिंकी कोल के पिता पुलिस विभाग में थे… वो अपना नाम राम खेलावन सिंह कोल लिखते थे… सब बेचारे शांत हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी के लोग बहुत दूर तक खोज रहे हैं कि रिंकी सिंह ठाकुर है… ठकुराइन की लड़की है… ये पूरे क्षेत्र में हल्ला-मचाकर रखे हुए हैं… कह रहे हैं कि आप इनको वोट मत दीजिये ये ठकुराइन है… जाति छिपाई हुई है…

सांसद पकौड़ी लाल कोल का दावा है… समाजवादी पार्टी के लोगों ने तहसील में जाकर तलाशा कि ये कौन सी जाति की हैं… रिंकी के घर पर जाकर जाति पता किये… लेकिन जब पता चल गया कि कोल हैं तो सोच रहे हैं कि अब कहा जाए… राहुल तो हमारे बीच नहीं हैं… राहुल तो स्वर्ग जा चुके हैं… सपा के लोग स्वर्ग जाकर पता करना चाह रहे हैं…विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन हो जाने के बाद उनकी पत्नी रिंकी कोल चुनावी मैदान में हैं। लेकिन बीच चुनाव में रिंकी की जाति को लेकर उठे विवाद के बाद सांसद पकौड़ी कोल की पत्नी पन्ना देवी ने भी एहतियात के तौर पर नामांकन किया है… जीहां रिंकी कोल तो चुनाव लड़ ही रही है… अब पकोड़ी लाल कोल की पत्नी भी चुनावी मैदान आ गई… क्योंकि पकोड़ी लाल कोल पर ऐसा दवाब बना जिससे उन्हें लगा… कही सचमुच रिंकी कोल की जाति ठकुराइन साबित ना हो जाए…