Anupriya Patel के Shafiq को Azam Khan ने ‘नमक हराम’ से नवाज… शफीक ने जो कहा उससे आजम को और मिर्च लगेगी !

उपचुनाव का रण स्वार… आजम खान की भावनाओं का तेज ‘ज्वार’
आजम ने अनुप्रिया के प्रत्याशी को ललकारा… अनुप्रिया के प्रत्याशी ने आजम को जवाब दिया करारा
आजम खान ने नमक हराम बताया… तो उसने कहा इलाज करा लो सरकार

रामपुर के स्वार विधानसभा सीट उपचुनाव में सपा और बीजेपी-अपना दल गठबंधन प्रत्याशी में सीधा मुकाबला है… इसी कड़ी में सपा नेता आजम खान ने स्वार उपचुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है… इस दौरान आजम खां ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए BJP गठबंधन प्रत्याशी शफीक अंसारी पर जमकर हमला बोला… आजम खां ने शफीक अंसारी को नमक हराम बताते हुए कहा तुमने बिरादरी की नाक कटवा दी, गंदगी खानी थी तो सीधे-सीधे फूल लाते…

आजम कह रहे हैं…BJP गठबंधन प्रत्याशी शफीक अंसारी नमक हराम है, शफीक तुमने बिरादरी की नाक कटवा दी, स्वार की गलियां, बंटने वाला पैसा मेरी कलम का है, शफीक मेरे ही पैसे पर मुझ पर गुर्रा रहे हो, गंदगी खानी थी तो सीधे-सीधे फूल लाते, शफीक अंसारी तुम ये क्या निशान ले आए…वहीं आजम खान के बयान पर शफीक अंसारी ने पलटवार किया है। शफीक अंसारी ने कहा

जिस पैसे की बात कर रहे वो आजम के बाप का नहीं है, ये आदमी पागल, इसे इलाज कराना चाहिए, बदजुबानी ही आजम खान को ले डूबी है, अंसारी बिरादरी ने आजम की बहुत मदद की, ‘यहां जो काम हुआ सरकार ने दिया, आजम के बाप ने नहीं’, बहुत जल्द बाप-बेटे जेल जाएंगे, आजम इलाज कराएं

बहरहाल स्वार उपचुनाव को लेकर आजम खान और शफीक अंसारी में जुबानी जंग तेज हो गई है… अब देखने वाली बात होगी जुबानी वार के बाद मतदाता फैसला करने के लिए आएंगे… वो किसकी बात पर कितना भरोसा करते हैं… क्या आजम खान, अब्दुल्ला आजम की ओर से खाली की गई सीट को अपने पास रख पाते हैं… याफिर स्वार सीट से भी हाथ धोना पड़ जाएगा…