Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Aprna Yadav को क्यों नहीं मिला मेयर का टिकट ?

Aprna Yadav को क्यों नहीं मिला मेयर का टिकट?…मोदी-शाह और योगी को अपने दिल की बात बताई, दे दिया बड़ा संदेश !

UP Nikay Chunav 2023 : Aprna Yadav को क्यों नहीं मिला मेयर का टिकट ? | The Rajneeti

अपर्णा यादव को मेयर चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर चर्चा… अब अपर्णा ने खुद संभाला मोर्चा
बीजेपी की सियासत… मोदी-शाह को अपर्णा ने बताई दिल की बात
अपर्णा यादव को क्यों नहीं मिला मेयर का टिकट? मुलायम सिंह की छोटी बहू ने BJP के लिए दिया चौंकाने वाला बयान

क्या बीजेपी नेता और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव का सब्र जवाब दे दिया… नगर निकाय चुनाव में जो उनके साथ खेल हुआ… जिस तरह से उनकी सियासत को इग्नोर किया गया… क्या क्या अंदर ही अंदर अपर्णा यादव बीजेपी नेतृत्व से नाराज हैं… ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं… अपर्णा यादव ने जो बयान दिया है… उसमें जो उन्होंने बात रखी है… उससे साफ ऐसा लगता है… जिस मकसद से वो बीजेपी में आयी थी… उसकी पूर्ति नहीं हुई है… और कही ना कही वो बीजेपी आलाकमान से नाराज दिख रही है… एक तरह से संदेश दे रही है… अब ऐसा होगा… तो अच्छा नहीं होगा… अपर्णा जो बयान दिया है… उससे ये भी लग रहा है… उन्होंने मोदी-शाह से जितनी अपेक्षा अपनी राजनीति के लिए रखी थी… उसका एक हिस्सा भर भी नहीं पूरा हुआ… मुलायम की छोटी बहू, अखिलेश के छोटे भाई प्रतीक यादव की पत्नी और डिंपल यादव देवरानी अपर्णा यादव ने क्या चौंकाने वाला बयान दिया… इस रिपोर्ट को आखिर तक जरूर देखिए….

दरअसल यूपी निकाय चुनाव से पहले चर्चा थी की बीजेपी लखनऊ मेयर पद के लिए अपर्णा यादव को टिकट दे सकती है…. हालांकि इस सीट पर बीजेपी ने सुषमा खरकवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है… सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने इस पर जो बयान दिया… वो चौंकाने वाला है… अपर्णा की ओर से दिए गए बयान से जो मायने निकाले जा रहे हैं… उसमें बीजेपी आलाकमान को सीधा संदेश जा रहा है… ये संदेश खासकर मोदी-शाह के लिए है… जिनपर विश्वास करके वो बीजेपी में आयी थी… अब अपर्णा यादव के विश्वास के साथ जो खेल हुआ है… उस खेल के बारे में अपर्णा ने कुछ ऐसा कहा…

मैं समझती हूं कि किसी लालच के लिए पार्टी में नहीं आई… लोग पद और प्रतिष्ठा के लिए पार्टी ज्वॉइन करते हैं लेकिन अपर्णा यादव ने पार्टी उस समय ज्वॉइन की जब 6 मंत्री पार्टी छोड़कर जा रहे थे… मैंने एक परसेप्शन का नाम चेंज किया लेकिन मैं एक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हूं, मेरी एक नैतिक जिम्मेदारी बनती है… मैंने राष्ट्र के लिए पार्टी ज्वॉइन की है, बीजेपी का लीडरशिप वो मेरे बारे में जरूर सोचेगा मुझे पूरा विश्वास है…

तो साफ है… बीजेपी में शामिल होने के बाद से अपर्णा की आंखों के सामने जो भी हुआ… जिस जिस को आगे बढ़ते हुए अपर्णा ने देखा… वो उन्हें याद है… याद है… तो इसलिए बीजेपी आलाकमान को बता रही है… वो उस वक्त बीजेपी में आयी… जब 6 मंत्री बीजेपी को छोड़कर सपा शामिल हो गए… इसलिए उसे तो सम्मान मिलना ही चाहिए… यूपी निकाय चुनाव से पहले चर्चा थी की बीजेपी लखनऊ नगर निगम के मेयर के लिए अपर्णा यादव को टिकट दे सकती है… हालांकि इस सीट पर बीजेपी ने महिला मोर्चा से जुड़ी रही सुषमा खरकवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है… इसके अलावा इस सीट पर विपक्षी दलों ने भी पूरी तैयारी के साथ अपने प्रत्याशियों पर दांव लगाया है, जहां सपा ने वरिष्ठ पत्रकार वंदना मिश्रा और बसपा ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे मोहम्मद सरवर मालिक की पत्नी शाहीन बानो को अपना उम्मीदवार बनाया है…. यूपी निकाय चुनाव के लिए दो चरणों 4 और 11 मई को चुनाव होना है और इसके नतीजे 11 मई को घोषित होंगे…

Exit mobile version