Asad Ahmed के encounter पर Dimple Yadav को आया गुस्सा, पहली बार खुलकर योगी को डिंपल ने सुनाई खरी-खरी…
डबल इंजन की सरकार पर डबल अटैक…नेताजी के कुनबे का हमला…बैक-टू-बैक !
डिंपल यादव ने एनकाउंटर पर योगी को सुनाई खरी-खरी…बीजेपी की रणनीति रही धरी की धरी !
अखिलेश यादव के बाद डिंपल हुईं आगबबूला…सरकार कानून की धज्जियां उड़ाने में तुला !
असद के एनकाउंटर पर सियासी पारा हाई…अखिलेश के बाद मैदान में डिंपल यादव आईं
डबल इंजन की सरकार की डबल अटैक देने की पूरी तैयारी है…मुलायम सिंह यादव भले ही इस दुनिया में नहीं रहे…लेकिन उनका कूनबा लगातार बीजेपी के लिए सिरदर्द बना हुआ है…अखिलेश यादव जहां रणनीति के तहत बीजेपी की नींद खराब करने में जुटे हैं…तो वहीं अब मैनपुरी की नई नवेली सांसद ने भी योगी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है…असद के एनकाउंटर पर यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश में सियासत तेज हो गई है…असद के एनकाउंटर को लेकर बीजेपी नेता जहां ढोल बजाने में व्यस्त हैं…तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की पोल खोलने में विपक्ष भी मस्त है…असद एनकाउंटर से एक बार फिर योगी सरकार पर सवाल उठ रहे हैं…लगातार चारों तरफ से बीजेपी की योगी सरकार घिरती जा रही है…लेकिन एनकाउंटर की कथा पर अब विराम लगाने के लिए डिंपल यादव मैदान में उतर पड़ी हैं…डिंपल यादव वैसे तो किसी मामलों पर जल्द मुखर नहीं होंती…लेकिन जब यूपी की कानून व्यवस्था की आड़ में आवाजें बुलंद होने लगीं तो डिंपल यादव ने भी मौका ढूंढ…और बीजेपी को घेरने के लिए जंग में उतर पड़ी हैं….योगी सरकार की एनकाउंटर नीती को डिंपल यादव ने आड़े हाथों लिया है…डिंपल यादव ने बिना देर किए तीखे तीर बीजेपी पर छोड़े हैं कि…बीजेपी की नैया में छेंद होने को है….जो कभी भी डूब सकती है…क्योंकि मैंने पहले कह दिया था…डबल इंजन की सरकार की दुहाई देने वाली बीजेपी पर डबल अटैक की प्लानिंग बन चुकी है….क्योंकि अखिलेश यादव अभी मामलों से पीछे नहीं हटे थे…तो दूसरी तरफ डिंपल यादव ने पूरा का पूरा माजरा ही उलट दिया….क्योंकि बीजेपी पर इतना तीखा प्रहार किसी ने नहीं किया होगा…डिंपल यादव ने अपने बयान में योगी सरकार पर आरोप लगाया…और असद के एनकाउंटर पर सवाल खड़ा किया है…डिंपल यादव ने कहा कि…प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं..
दरअसल असद के एनकाउंटर पर मचा बवाल अब धीरे धीरे सियासी हो गया है…विपक्षी दल लगातार असद के एनकाउंटर पर सवाल उठा रहा है…और इस एनकाउंटर की जांच की मांग कर रहा है….ऐसे में अखिलेश यादव भी लगातार बीजेपी की ठोको नीती बता रहे हैं….और जमकर आरोप लगाने से नहीं चूक रहे हैं….बीजेपी के नेता इसे डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश में थे ही…कि डिंपल यादव ने भी कमान संभाल लिया…डिंपल यादव ने यहां तक कह दिया कि…वो किसी भी कीमत पर प्रदेश वासियों के साथ गलत नहीं बर्दाश्त कर सकतीं…योगी सरकार पर तीखा प्रहार डिंपल यादव का करना बताता है कि…आगे की रणनीति में बीजेपी दोनों तरफ से घिरने वाली है….एक तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव वार करेंगे तो दूसरी तरफ से डिंपल यादव अटैक पर अटैक देंगी…बीजेपी नेताओं का झुंड लगातार माफिया अतीक अहमद के एनकाउंटर को लेकर सीएम योगी की पीठ थपथपा रहा है…लेकिन वो भूल गए हैं कि…अब नेताजी जी की बहू खुद मैदान में उतर चुकी है….जो बीजेपी नेताओं की एक एक कर क्लास लगाएगी…डिंपल यादव ने जिस तरह से चुनावी रणनीति में बीजेपी को पटखनी दी थी..अब उसी तरह योगी सरकार को घेरने की भी पूरी मंशा है…अखिलेश यादव ने तो इस एनकाउंटर को पहले ही चुनावी लाभ बता दिया था…और बीजेपी पर कई आरोप लगाए थे…,आपको बता देंं कि…माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर को लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है….ऐसे में बीजेपी नेता जहां कानून की तहत का हवाला दे रहे हैं तो अखिलेश-डिंपल भी मामले को साजिशन करार देने में लगे हैं…