Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Asad Ahmed के encounter पर Kangana Ranaut का बड़ा बयान

Asad Ahmed के encounter पर Kangana Ranaut का बड़ा बयान, CM Yogi से क्या है रिश्ता ट्वीट कर किया कंगना ने खुलासा….

Asad Ahmed के encounter पर Kangana Ranaut का बड़ा बयान | UP News

मायानगरी मुंबई में योगी का शोर…मिट्टी में मिला दूंगा गूंज रहा चहुओर !
डयरेक्टर से लेकर एक्टर तक मस्त…यूपी से माफिया हो रहे पस्त !
कंगना को पसंद आया योगी का स्टाइल…योगी का बयान…ट्वीट से सुनाइल !
एनकाउंटर पर कंगना ने योगी को दिया नया रिश्ता…योगी भैया हैं फरिश्ता !

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के खात्मे की खबर अब फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंच गई है…पूरे देश और प्रदेश भर में इस एनकाउंटर की चर्चा है…एक धड़ा असद के मारे जाने पर खुशी जता रहा…तो दूसरा धड़ा विरोध…इस बीच मायानगरी की में भी इस एनकाउंटर की खबर ने लोगों को सकते में डाल दिया है…बड़ी से बड़ी फिल्में या वेबसिरीज बनाने वाले डॉयरेक्टर भी इस पूरी खबर पर लगातार नजर बनाए हुए हैं,.,.अतीक के कदमों पर चलने की कसम खाने वाला असद अब इस दुनिया से जा चुका है…क्योंकि उसका एनकाउंटर हो चुका है…ये एनकाउंटर कहीं न कही अब सियासी भी हो चुकी है…विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रही तो सरकार कह रही सब कानून के दायरे में हो रहा…इस बीच बालीवुड की क्वीन को भी इस एनकाउंटर पर काफी खुशी मिली है…कंगना रनौत ने इस एनकाउंटर को लेकर ऐसा कुछ कह दिया है कि…चर्चा है…आखिर एक अभिनेत्री ऐसा कैसे सोच सकती है…एक्ट्रेस का काम है एक्टिंग करना…लेकिन कंगना रनौत ने असद के मारे जाने पर जो कुछ भी कहा है वो किसी को हजम नहीं होगा…कंगना रनौत के बारे में हर कोई जानता है…मुखर बयानबाजी और बीजेपी के फेवर में अक्सर बयान इनके मिल जाते हैं…लेकिन अगर किसी की मौत हो जाए वो भी एनकाउंटर में तो ऐसा बयान कहीं न कहीं लोगों को अजीब लगता है…कंगना रनौत को जब असद के मारे जाने की लगी तो खुशी से उछल पड़ीं…और इतनी आवेश में एनकाउंटर को लेकर बड़ी बात कह दी…जहां एक तरफ लोग सवाल उठा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ एनकाउंटर की बात पर सहमति जताई जा रही है.,.,,आखिर फिल्मी दुनिया में अपराध की धूरी को हकीकत में देखकर इतनी सहमति अब मामले से परे है…क्योंकि कंगना की बात तो पहले से तय है कि..वो समर्थन करेंगी…लेकिन सीएम योगी को कंगना रनौत क्या मानती हैं…और सीएम योगी से कंगना का कैसा रिश्ता है….कंगना रनौत के इस बयान से ही आप समझ जाएंगे….

दरअसल असद के एनकाउंटर के बाद अलग अलग प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है…देश प्रदेश से असद के मारे जाने पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं…इसी कड़ी में कंगना रनौत ने भी इस मामले में अपना बयान दिया है…कंगना रनौत के इस बयान के बाद से दो चीजें साफ हो गई हैं…पहला ये की कंगना योगी सरकार के काम को कैसी मानती हैं…और दूसरा ये की कंगना और सीएम योगी के बीच क्या रिश्ता है…कंगना के इस बयान में आपको हर सवालों का जवाब मिल जाएगा..जो सवाल हम कर रहे हैं,…एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए ट्वीट किया….कंगना रनौत ने मुख्यमंत्री का एक वीडियो भी शेयर किया है…औरप लिखा है…

मेरे भैया योगी आदित्यनाथ जैसा कोई नहीं।

कंगना रनौत ने जो वीडियो शेयर किया है…वो वीडियो उमेश पाल की हत्या के बाद की है…जब सीएम योगी ने सदन में आरोपियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी….अब कंगना रनौत ने इस वीडियो को अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट किया…और ये भी बता दिया कि…वो सीएम योगी को अपना भाई मानती हैं….वीडियो के साथ साथ खुशी और हाथ जोड़ने वाले इमोजी भी कंगना ने लगाए हैं…आपको बता दें कि..,.उमेश पाल की हत्या के बाद के माफिया अतीक का बेटा फरार था…जिसकी तलाश में एसटीएफ की टीमे लगी थीं…गुरुवार को झांसी में एनकाउंटर हुआ…और अतीक के बेटे को मिट्टी में मिला दिया गया…

Exit mobile version