Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

AstroTantraMantra.com के ज्योतिष ने बताया PM मोदी के ‘5 अप्रैल 9 बजे 9 मिनट’ के पीछे का रहस्य

दुनियाभर में काेरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है भारत में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सख्या 2600 के पार पहुंच चुकी है| 22 मार्च को शाम 5 बजे थाली ताली बजाकर जरूरी सेवाओं में लगे लोगों के प्रति अपना आभार प्रकट करने के बाद अब पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक दिया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ़्लैशलाइट जलाने की अपील की है |

जहाँ एक तरफ विपक्ष पीएम मोदी की अपील का मजाक बना रहा है वहीं देश की जनता के मन भी उत्सुकता है आखिर पीएम मोदी ने 5 अप्रैल 9 बजे 9 मिनट को दिया जलाने के लिए क्यों कहा इसके पीछे का रहस्य क्या है |

प्रधानमंत्री मोदी की अपील के पीछे के रहस्‍य को समझने के लिए UP News ने AstroTantraMantra.com के विद्वान ज्योतिषों से बात की। उन्‍होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी जो भी अपील करते हैं उसका आधार विज्ञान और सनातन धर्म ही होता है |

उन्होएँ बताया “पांच तारीख यानी 5 नम्बर की राशि सिंह की है और चंद्रमा सिंह राशि मे है अब 9 बजे ओर 9 मिनट का अर्थ 9 नम्बर मंगल का है और मंगल को ताकत देने के लिये 9 बजे 9 मिनट ओर रात को दीपक जलाने का मतलब अंधेरा शनि और राहु को देखा जाता है उस के असर को कम करते हुए रोशनी के माध्यम से चंद्रमा को बल देना और एक साथ इतने लोगो का इस कार्यक्रम में भाग लेने का मतलब एकता और सभी के साथ के रूप में भी देख सकते है, क्या सोच है अतुल्यनीय सोच”

Exit mobile version