Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Atique Ahmed के खत्म होते ही आ गई अपराधियों की लिस्ट

अतीक के खत्म होते ही आ गई अपराधियों की लिस्ट देखिए…आपके जिले का कौन है सबसे बड़ा माफिया !

Atique Ahmed के खत्म होते ही आ गई अपराधियों की लिस्ट | UP News | Yogi Adityanath

यूपी में कितने बचे हैं गैंगस्टर…योगी सरकार ने जारी की लिस्ट कुछ इस कदर !
योगी की लिस्ट में कई जिलों में खूंखार अपराधी…मेरठ हो या फिर इलाहाबादी !
माफियाओं को लेकर एक्शन में सीएम योगी…प्रदेश भर के गैंगस्टर पर कार्रवाई होगी !
अपराधियों की लिस्ट का होगा खात्मा…कांपेगी अब खूनी खेल वालों की आत्मा !

अपराध की काली दुनिया के गुनहगारों को अब पनाह नहीं मिलेगी….वो भागते फिरेंगे लेकिन पुलिस ढूंढती रहेगी….योगी सरकार ने अपराधियों और माफियाओं की क्राइम कुंडली लिस्ट लाई है….इस लिस्ट में ऐसे ऐसे माफिया हैं जिनकी पूरी कुंडली अब आ गई है…योगी की इस प्लानिंग की चर्चा से माहौल गर्म है….
आपके शहर का माफिया कौन है…आपके इलाके में किसका दबदबा है….क्या किसी गैंगस्टर के बारे में आप जानते हैं….जो आपके इलाके में है और आपका पता नहीं है….तो ये जानकारी दूर नहीं है,.,,क्योंकि योगी सरकार ने अपराधियो की लिस्ट जारी कर दी है.,…मतलब यूपी से गैंगस्टर का सफाया करने के लिए अब योगी सरकार ने बड़ा दांव चल दिया है….पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वांचल तक के माफिया इस लिस्ट में हैं,…..अतीक की हत्या और एनकाउंटर के सवालों का सामना कर रही योगी सरकार ने माफियाओं को लेकर बड़ा फैसला किया है….अपराधियों पर हंटर कसने वाली योगी सरकार ने ऐसा काम किया है….यूपी के माफिया अब छुपने की जगह खोज रहे हैं….यूपी में पिछले 2 महीनों के भीतर जो हुआ है….वो पिछले साल यानी जबसे योगी मुख्यमंत्री बने हैं….तबसे नहीं हुआ था…लेकिन उमेश की हत्या फिर अतीक अशरफ की हत्या के बाद बड़ा फैसला लिया गया है….प्रदेश में गैंगस्टर कितने हैं लंबे समय से इस लिस्ट की मांग सियासी जगत में थी….अखिलेश यादव लगातार सरकार से माफियाओं की लिस्ट मांग रहे थे…और कह रहे थे कि…सरकार माफियाओं की लिस्ट क्यों नहीं जारी करती….कि प्रदेश में कितने माफिया हैं….लेकिन लिस्ट नहीं आ सकी थी,,.,..अतीक-अशरफ की हत्या ने सरकार की आंखों खोल दी….और अब सरकार ने बता दिया कि…उत्तर प्रदेश में कितने गैंगस्टर अभी भी जिंदा हैं….कितने गैंगस्टर हैं जिनका आज भी दबदबा है….अब सरकार ने तय किया है कि…उन माफियाओं को उनके अंजाम तक पहुंचाना है….जो अभी भी इतने एक्शन के बावजूद नहीं सुध रहे हैं…पूरे प्रदेश में और जोन के हिसाब से अपराधियों की लिस्ट आई है….लेकिन इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अतीक का था…फिलहाल अब हटा दिया गया है…क्योंकि अतीक मारा जा चुका है…..लेकिन अभी भी सरकार के निशाने पर कई गैंगस्टर हैं….कुख्यातों के आतंक की अलग दुनिया है तो उनसे मुकाबले को खाकी का बड़ा साहस भी….पिछले सालों में अपराधियों के खिलाफ सरकार के बदले रुख ने पुलिस कार्रवाई के दायरे को बढ़ाया है…माफिया की फेहरिस्त भी बदली है….. जिसमें अब 25 नए नाम भी शामिल हैं…. लंबे समय से माफिया की सूची में ऊपर रहा अतीक अहमद का नाम उसकी मौत के साथ ही खुद-ब-खुद बाहर हो गया है….

यूपी से माफिया राज को क्लीन करने के लिए सरकार ने लिस्ट जारी कर दी है…योगी सरकार 2.0 में 25 माफियाओं का जिक्र किया गया है…..

इस लिस्ट में भदोही की ज्ञानपुर सीट से चार बार विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा
सहारपुर बीएसपी के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाला के अलावा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुनील राठी, बदन सिंह उर्फ बद्दो और
अंबेडकरनगर के अजय सिपाही समेत अन्य कुख्यातों को शामिल किया गया है

इसके साथ साथ कई और ऐसे नाम हैं जिनको इस लिस्ट में रखा गया है….और रडार पर लेने की तैयारी है…मतलब साफ है माफियाओं के खात्मे की कहानी अब शुरू होने वाली है..,…क्योंकि अगर मेरठ जोन की बात करें तो उधर से

उधम सिंह, योगेश भदोड़ा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी,
शारिक, सुनील राठी का नाम है…तो आगरा जोन के अनिल चौधरी और
ऋषि कुमार शर्मा, बरेली जोन के एजाज, कानपुर जोन के अनुपम दुबे को
लिस्ट में रखा गया है…लखनऊ जोन के खान मुबारक, अजय प्रताप सिंह
उर्फ अजय सिपाही के अलावा कई नाम है…

प्रयागराज जोन की बात करें तो डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह, सुधाकर सिंह,
गुड्डू सिंह, अनूप सिंह का नाम लिस्ट में है…वाराणसी जोन के मुख्तार अंसारी,
त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, विजय मिश्रा, ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह, अखंड
प्रताप सिंह, रमेश सिंह उर्फ काका को लिस्ट में रखा गया है….

अगर सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर की बात करें तो वहां से भी माफियाओं को सरकार ने रडार पर रखा है….

गोरखपुर जोन के संजीव द्विवेदी उर्फ रामू द्विवेदी, राकेश यादव, सुधीर कुमार सिंह,
विनोद कुमार उपाध्याय, राजन तिवारी, रिजवान जहीर, देवेन्द्र सिंह माफिया ीक
लिस्ट में हैं….तो नोएडा से सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी,
रणदीप भाटी, मनोज उर्फ आसे, अनिल दुजाना को रखा गया है….

ये 64 माफियाओं का लिस्ट अब सरकार के पास है….इस लिस्ट के आते ही माफियाओं में हड़कंच मचा है…..किसी को समझ नहीं आ रहा कि…वो यूपी में रहें या भाग जाएं.,,…

Exit mobile version