Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Atique Ahmed के खास Guddu Muslim का सामने आया असल नाम

Atique Ahmed के खास Guddu Muslim का सामने आया असल नाम ! उमेश पाल पर बमबाजी करने वाले बमबाज ने 13 साल पहले ही घर तोड़ नाता….

Atique Ahmed  के खास Guddu Muslim का सामने आया असल नाम ! । The Rajneeti

13 साल की उम्र में वो घर से निकला… फिर कभी घर वापस लौटककर नहीं आया
मां मरीं, पिता मरे, भाई मरे, भाभी खत्म हुईं, भतीजा गया… सब एक एक करके चले गए… लेकिन वो लौटकर वापस नहीं आया
वो अतीक का बना खास… जो पिता ने दिया था नाम… उस नाम के साथ जुड़ गया गुड्डू मुस्लिम

ऐसा कम ही होता है… बहुत कम ही ऐसे होते हैं… जो अपनों को भूल पाते हैं… अपनों को कभी याद ही नहीं करता है… लेकिन चंद ऐसे होते हैं… जो पूरी तरह से अपने को भूल अपनी दुनिया में जीता है… और अपनों से अलग होकर उन चंद लोगों की जमात में चंद ऐसे होते हैं… जो कुख्यात होता है… उसके लिए किसी की जान लेना… चंद मिनटों में खत्म कर देना बस एडवेंचर एंटरटेनमेंट का जरिया होता है… ऐसे ही चंद कुख्यातों में एक गुड्डू मुस्लिम… जिसकी तलाश में यूपी पुलिस मारे मारे फिर रही है… इधर उधर हर ओर उसकी तलाश कर रही है… उसे अपनी गिरफ्त में लेने के लिए दर दर पुलिस भटक रही है… एक जगह से खबर आती है… गुड्डू यहां है… तो पुलिस वहां पहुंचती… लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने से पहले गुड्डू कही और खो जाता है… कही और निकल जाता है…
प्रयागराज में 24 फरवरी के दिन उमेश पाल की दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात को पूरी दुनिया ने देखा… असद की अगुवाई में अतीक अहमद गैंग के शूटर्स ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे थे और एक शख्स लगातार बम फेंके जा रहा था… वीडियो के बाद से ही ये गुड्डू मुस्लिम दुनिया की नजरों में आ गया। यह अभी तक फरार है… पुलिस से लेकर एसटीएफ तक हैरान है कि बमबाज को जमीन खा गई या आसमान निगल गया… इसी गुड्डू की बहन ने जिंदगी से आज आपको कुछ वाकिफ कराएंगे…

प्रयागराज में गुड्डू मुस्लिम का पुश्तैनी घर शिवकुटी, लाला की सराय इलाके में पड़ता है… यहां गुड्डू मुस्लिम की बहन और उसका परिवार रहता है… गुड्डू मुस्लिम को 13 साल की उम्र में ही पिता ने घर से बाहर निकाल दिया था… उसकी हरकतें बचपन में ही बिगड़ गई थीं… और उसने भी भी परिवार से नाता तोड़ लिया… और तब से वो अपनी दुनिया में ही खो गया… वो जरायम की दुनिया को ही अपना परिवार समझने लगा… उसकी मां मरीं, पिता मरे, भाई मरे, भाभी खत्म हुईं, भतीजा गया… सभी का जनाजा घर से निकला लेकिन गुड्डू कभी घर लौटकर नहीं आया… पुलिस ने कई बार उसके पुश्तैनी मकान पर दबिश दी…दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तो बाकायदा घर पर नोटिस चस्पा कर दिया… लेकिन गुड्डू कभी नहीं आया… गुड्डू मुस्लिम की करतूतों की वजह से उसके परिवार के लोगों की परेशानी और बढ़ ही गई…

क्या गुड्डू मुस्लिम का यही वास्तविक नाम है या फिर कोई और नाम है? … ये पूछने पर उसकी बहन ने बताया कि बचपन में उसका नाम मुस्लिम रखा गया था… बाद में वो अपराध के रास्ते पर बढ़ता गया… अतीक अहमद के साथ जुड़ने पर माफिया ने उसे गुड्डू बुलाना शुरू किया, जिसके बाद गुड्डू मुस्लिम के नाम से जाना जाने लगा… अब अतीक, अतीक भाई अशरफ और अतीक बेटा अशद तो मिट्टी में मिल गया… अतीक शूटर्स भी ढेर हुए… लेकिन गुड्डू मुस्लिम का कोई सुराग अबतक पुलिस को नहीं मिल पाया… गुड्डू मुस्लिम बदनाम होकर अब भी सुर्खियां बंटोर रहा है…

Exit mobile version