Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Atique Ahmed -Asraf Ahmed की गोली मारकर हत्या

अतीक-अशरफ की गोली मारकर हत्या | देखिए…कैमरे के सामने मर्डर की वारदात….

Atique Ahmed -Asraf Ahmed की गोली मारकर हत्या | UP News

कैमरे के सामने अतीक को मार दी गोली…जय श्रीराम की बोली !
अतीक-अशरफ की हत्या से हिला प्रयागराज, पुलिस कस्टडी में हत्या से मची सनसनी

प्रयागराज में योगी की पुलिस से बड़ी चूक हो गई है….पुलिस की बड़ी सुरक्षा के बीच में प्रयागराज का माफिया अतीक अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है,…अतीक के साथ साथ अशरफ की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई…वारदात से पूरा प्रयागराज हिल गया है…चारों तरफ भगदड़ है….कि माफिया मारा गया….माफिया के कत्ल की खबर पर प्रयागराज में सनसनी मची है…चारों तरफ हल्ला है कि,,,माफिया मारा गया…पुलिस की गिरफ्त में माफिया की हत्या के बाद से सरकार और पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं….पुलिस की टीमें सवालों का सामना करने से भाग रही हैं….माफिया के कत्ल की कहानी ऐसी थी जिससे हर कोई हैरान है…अतीक की हत्या के बाद से पूरे प्रयागराज में फोर्स बढ़ा दी गई है….लेकिन पुलिस कस्टडी में हत्या के बाद से कई सवाल खड़े हो रहे है..माफिया के कत्ल पर पूरा शहर कर्फ्यू में बदल गया है..क्योंकि माफियाओं के बादशाह की हत्या हुई है…प्रयागराज में इस हत्या की वारदात के बाद से माहौल खराब होने की स्थिति में है…अतीक अहमद और अशरफ पहले ही कहते आ रहे हैं कि…पुलिस परेशान कर रही है…पुलिस और अपनी पूछताछ को लेकर अतीक पहले ही कह रहा था कि..उसके साथ ठीक नहीं हो रहा…लेकिन जिस दिन अतीक के बेटे को दफनाया गया उसी दिन अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई…अतीक अहमद की हत्या ऐसी जगह हुई है.,,,जहां 60 फीसदी पुलिस फोर्स की तैनाती थी..ऐसे में पुलिसकर्मी के सामने और मीडिया की कवरेज के सामने गोली मारने की खबर से हड़कंप मचा है,,,,क्योंकि मामला अब बवाल की ओर बढ़ रहा है….अतीक की हत्या और अशरफ की हत्या के बाद से पूरे माफियाओं में डर है कि…ये क्या हो गया है.,.,क्योंकि अतीक अहमद का कत्ल हो गया है,,,जिसकी किसी को मंशा नहीं थी…संगमनगरी में इस वारदात के बाद से हड़कंप मचा है….

दरअसल मौका था अतीक और अशरफ की मेडिकल कराने का…पुलिस अस्पताल ले कर गई थी..मीडियाकर्मी भी साथ साथ में मौोजूद थी…इसी बीच एक युवक आता है और अतीक के सिर पर तमंचा लगाकर गोली मार देता है…जिसके बाद अफरा तफरी मच जाती है…इस बीच कुछ बदमाश और आते लगातार गोलीबारी करते हैं…जिसमे अतीक और अशरफ की मौत हो जाती है….ये पूरा वाकया मीडिया कवरेज के कैमरे में कैद हो जाता है….पहले मीडिया कर्मी अतीक और अशरफ से सवाल पूछते हैं..,.,और फिर अशरफ जवाब देने की कोशिश करता है…जैसे ही अशरफ गुड्डू मुस्लिम का नाम लेता है…तब तक एक बदमाश आता है अतीक के सिर को उड़ा देता है…फिर अचानक वहां से पुलिसकर्मी भाग जाते हैं…इस हत्या के बाद से पूरे प्रयागराज में सनसनी फैली है…क्योंकि माफिया की हत्या हुई थी….इस हत्या की वारदात के बाद से पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं…आखिर पुलिसकस्टडी में हत्या की वारदात बहुत सवालों को जन्म देता है….अतीक अहमद के बेटे असद को आज ही सुपुर्द ए खाक किया गया था…यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में वो ढेर हुआ था…अबकी बार ऐसा बवाल मचा है जो सकते में ला दिया है…क्योंकि माफिया की हत्या हुई है…अतीक के कत्ल के बाद से सनसनी फैली है.,..,पूरे प्रयागराज में यही चर्चा है कि अतीक मारा गया….अतीक के कत्ल की खबर धीरे धीरे पूरे शहर में और प्रदेश फिर देश में आग की तरह फैल गई है…बवाल बढ़ता देख हर कोई हैरान है कि…ये क्या हो रहा है.,.,.अतीक अहमद की और अशरफ की हत्या पर फिलहाल पुलिस और सरकार पर तो सवाल उठेंगे ही…क्योंकि कत्ल किसी माफिया का हुआ है..,

Exit mobile version