Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

मुरादाबाद में ‘कोरोना योद्धाओं’ पर हमला, उपद्रवियों ने डॉक्टर को बनाया बंधक

मुरादाबाद में कोरोना योद्धाओं पर हमला किया गया है । ये हमला कुछ लोगों ने उस वक्त किया । जब चिकित्सकों की टीम एक परिवार को क्वारंटाइन के लिए ले जाने पहुंची थी, इसी बीच टीम पर नवाबपुरा मोहल्ले के लोगों ने हमला कर दिया। टीम पर न केवल पथराव किया गया, बल्कि एंबुलेंस में तोड़-फोड़ भी की गई। इसके चलते टीम को उल्टे पांव भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।

वही 4 पुलिसकर्मी जो स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए साथ में गए थे वो भी स्वास्थ्य विभाग की टीम को छोड़कर भाग गए । उपद्रवियों ने एक डॉक्टर को बंधक बना लिया है। अब इस सूचना के बाद क्षेत्र में पुलिस फोर्स भेजी जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों के ईंट पत्थर के टुकड़े लगे हैं। डॉक्टर एचसी मिश्रा और एक टेक्निशियन के गंभीर चोट आई हैं।

Exit mobile version