अयोध्या:: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के कहने पर रामनवमी मेले से परहेज करने की अपील की है ।रामनवमी मेले पर प्रतिबंध नहीं लेकिन श्रद्धालुओं को अयोध्या ना आने की अपील।श्रद्धालुओं से की अपील की घरों पर मनाए श्रीराम जन्मोत्सव, नवरात्र पर ना पहुंचे अयोध्या। जिला प्रशासन की मौजूदगी में तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने की अपील।