Azam Khan की Modi-Yogi को खुली चुनौती… इस बार कुछ भी कर लीजिए ‘अब्दुल्ला’ को हरा नहीं पाएंगे !
पीएम मोदी को चैलेंज… सीएम योगी को चैलेंज… पूरी बीजेपी को चैलेंज… आजम खान ने खुलेआम दी चुनौती
अब्दुल्ला आजम के नाम में अब्दुल्ला का मतलब समझाया… ‘अल्लाह’ से क्यों रिश्ता बनाया ?
आजम खान की आंख लाल… जुबां पर बस एक ही बात… अब्दुल्ला कभी हार ही नहीं सकता
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान पिछली बार भी बीजेपी के खिलाफ फायर अंदाज में थे… लेकिन अबकी बार उन्होंने ऐसा अपना अंदाज स्वार में दिखाया… जिसने भी देखा… उसने यही कहा… आजम तो फायर अंदाज में आ गए हैं… पिछली बार भी आजम ने पीएम मोदी-सीएम योगी पर अटैक किया था… लेकिन अबकी बार तो उन्होंने जो पीएम मोदी-सीएम योगी को सीधे सीधे चुनौती दे दी है… प्रधानमंत्री सुनेंगे तो कहेंगे… अच्छा ! सोच में पड़ जाएंगे… इतना विश्वास आजम में आया कहा से… सीएम योगी तक बात पहुंची होगी… तो शायद कह रहे होंगे… 100 से ज्यादा केस दर्ज होने के बाद भी विश्वास… सजा मिलने के बाद भी विश्वास… कहा से आया ये विश्वास… हम तो मानकर चल रहे होंगे… आजम की सियासत तो टूट कर बिखर गई… लेकिन माननीय तो ना सिर्फ हमे बल्कि पूरी बीजेपी को आंख दिखा रहे हैं…
आजम खान ने मंच से भरी सभा में कहा… खुलेआम चुनौती दी है… कह रहे हैं… बेचा तुम्हें, तुम्हारा सर झुकने दिया कहीं… किस लिए छीन ली दो बार तुम्हारे विधायक की मेंबरशिप… कोई माई का लाल 150 करोड़ के हिंदुस्तान में अब्दुल्ला को इसलिए नहीं हरा सकता क्योंकि यह अल्लाह का सबसे पसंदीदा नाम है.,,, मुल्क के बांटने वालों, रिश्तो को बांटने वालों क्या पार्लिमेंट हमने हारी है… लेकिन जज्बा नहीं हारी है…वाह बहादुरों वाह क्या मर्दानगी है… सीट यहां हारी जीते तुम तमंचा लेकर दौड़ाने वालों इसी मोबाइल में वीडियो है… दरोगा का तमंचा लेकर वोट डालने वालों को दौड़ाने वालों घरों के अंदर ताला डाल कर पुलिस का पहरा लगा ने वालों और दिल्ली में ये कहते हो सबसे बड़ी कुर्सी लेकर बैठे हुए हैं… बादशाह से हमने रामपुर भी जीत लिया… अरे ये है हमारी हैसियत के हमारी हार और तुम्हारी फर्जी जीत का तुम्हे जिक्र करना पड़ा…आजम ने अब्दुल्ला आजम और अनुराधा चौहान की तरफ इशारा करते हुए कहा, एक सौ पचास करोड़ में ये है एक और एक ग्यारह है… यानी साफ है आजम चुनौती दे रहे हैं… इस बार जीत कर दिखा दो…