income tax raid on azam khan

रामपुर (उत्तर प्रदेश): सपा नेता आजम खान एक बार फिर ईडी के निशाने पर हैं…कुछ वक्त से राहत मिलने के बाद आजम खान की मुश्किलें फिर से बढ़ गई हैं…क्योंकि इनकम टैक्स के अफसरोंं ने आजम खान के घर करीब 60 घंटे तक छापेमारी की है…एक दो तीन चार नहीं बल्कि पूरे के पूरे 60 घंटे तक आजम खान के घर में तलाशी अभियान चला है…इस बार आजम खान के साथ साथ आजम के करिबियों पर भी हंटर चला है…और आजम खान के घर समेत 30 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने रेड मारी…वैसे तो छापेमारी को लेकर कई फिल्में आप देख चुके होंगे..इनकम टैक्स की छापेमारी सुनकर ही लोगों के पसीने आ जाते हैं…लेकिन और अगर आजम खान की बात करें तो ये उनके लिए पहला नहीं था…इससे पहले भी वो ऐसे संकटों को सामना कर चुके हैं…लेकिन अब चर्चा है कि..आखिर आजम खान के घर से ईडी को क्या मिला…पिछले 60 घंटे तक ईडी आजम खान के घर में क्या तलाश कर रही थी…और अगर जिस मकसद से इनकम टैक्स की टीम आजम खान के घर में रुकी रही…क्या वो मकसद पूरा हुआ या फिर ये मामला कुछ और है…

आजम खान के घर से इनकम टैक्स को क्या-क्या मिला?

रामपुर ही नहीं…बल्कि आजम के करीबी, सहयोगियों के ठिकानों पर भी साथ साथ रेड मारी…इतनी बड़ी रेड मारी गई…इसके पीछे क्या मकसद हो सकता था…और रेड खत्म होने के बाद मिला क्या है…ये सवाल अब भी लोगों के मन में गूंज रहा है..

समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान के घर पर चली आयकर विभाग की छापेमारी में अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आजम खान के घर से आयकर विभाग को 83 लाख 96 हजार रुपये कैश मिले हैं…. और लगभग दो करोड रुपये की कीमत के आभूषण आयकर विभाग ने बरामद किए हैं. …आयकर विभाग की जांच में यह भी पता चला है कि… आजम खान के मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट ने सहारनपुर के बसपा नेता और पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की यूनिवर्सिटी को तोहफे में 7 करोड़ 42 लाख के उपकरण दिए हैं जिसका आयकर विभाग विवरण जुटा रहा है….

जिस वक्त आयकर विभाग ने आजम खान के घर पर छापा मारा उस समय घर के अंदर आजम खान उनकी पत्नी डॉक्टर तज़ीन फातिमा उनके दोनों बेटे अदीब आजम और अब्दुल्ला आजम सो रहे थे….तीन दिन तक आयकर विभाग के अधिकारी आजम खान उनकी पत्नी डॉक्टर ताज़ीन फातिमा और दोनों बेटों अदीब आज़म और अब्दुल्ला आजम से पूछताछ करते रहे…और मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से संबंधित सभी जानकारियां आयकर विभाग के अधिकारियों ने उनसे ली…. और मिली जानकारी के आधार पर रामपुर में कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी की कार्रवाई की……इस छापे को आयकर विभाग ने ऑपेरशन D कोड दिया था जिसमे 42 लोग शामिल थे….लगभग 60 घंटे आयकर विभाग के अधिकारी और सीमा शास्त्र बल के जवान आज़म खान के घर में रहे….

छापमारी को लेकर आजम खान ने क्या कहा?

आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर आज़म खान ने कहा कि..2024 का चुनाव है..इसलिए दबाया जा रहा है….डराया जा रहा है…आजम खान यहीं नहीं रुके…आगे ये भी कहा कि…ये जांच नहीं अन्याय है…आपको बता दें कि..आजम खान जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर 2017 के बाद से मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं…