Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

आजमगढ़ पुलिस की सख्ती से अनुशासित दिखी जनता

https://up.news/wp-content/uploads/2020/03/VIDEO-2020-03-24-13-09-35-1.mp4
जिलाधिकारी एनपी सिंह ,आजमगढ़

आजमगढ़ जनपद में लॉकडाउन के दूसरे दिन सुबह लोग रोजमर्रा के सामान को खरीदने निकल पड़े।  पुलिस और प्रशासन लोगों को नियंत्रित करने में लगा रहा। वहीं दूसरी तरफ निजी वाहनों पर कल की अपेक्षा प्रतिबन्ध का असर दिखाई दिया। लोगों में हड़कंप की स्थिति भी रही जिसके चलते लोग पैदल ही खरीदारी को निकल पड़े। इसके अलावा कल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र की भी लोगों ने खरीदारी की। व्रत के सामान व फलों की दुकानों से भी खरीदारी हुई। इसके अलावा पुलिस ने जहा जनपद की सीमा को भी एक तरह से सील किया, वहीं शहर में ग्रामीण इलाकों से लोगों का प्रवेश न हो सके इसके लिए डीएम व एसपी आजमगढ़ लगातार भ्रमण कर स्थिति पर नज़र बनाए थे। प्रशासन ने आजमगढ़ के मुख्य चौक की सब्जी मंडी को भी भारी भीडभाड़ देखते हुए एक मैदान में लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए मंडी में पुलिस एलान करती हुई नजर आयी। 

Exit mobile version