Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Baba Pradeep Mishra के इस Formula से Exam में नहीं होंगे कभी Fail

टेंशन खत्म, अब Exames में नहीं होंगे कभी Fail ! बाबा के इस Formula से हैरान पड़ गए Scientist..

Baba Pradeep Mishra के इस Formula से Exam में नहीं होंगे कभी Fail| UP News

मार्केट में एक और बाबा का नया ज्ञान…हैरान हो गया पूरा विज्ञान !
परीक्षा में पास होने का फॉर्मूला…पढ़ाई-लिखाई को फॉर्मूले ने धुला !
बिन तैयारी के कर सकेंगे परीक्षा पास…पूरी हो जाएगी आपकी आस !
एग्जाम में बन जाएगा आपका काम…नहीं करना होगा ज्यादा तामझाम !

स्कूलों को साल भर के लिए बंद कर दो…पढ़ाई लिखाई को साल भल के लिए ठप कर दो..क्योंकि अब एक ऐसा फॉर्मूला आ गया है कि…बच्चे बिना पढ़े लिखे ही पास हो जाएंगे…इस फॉर्मूले की तारीफ जितनी की जाए उतनी कम है…शायद ही किसी को पता होगा कि…ऐसा करने से उनका बेटा पास हो जाएगा…सब्जेक्ट भी डिसाइड हो जाएगा….और जो भी रुकवट होगी वो साइड हो जाएगा….12 महीने के दिन में सिर्फ 11 महीने ही तो स्कूल बंद करना है…बाकी एक महीने खोल के परीक्षा करा देना है…लेकिन पास होने के लिए वो फॉर्मूला अपनाना पड़ेगा…अगर ऐसा हो गया तो वाकइ में देश कहां से कहां तक पहुंच जाएगा…लोग बेफिक्र होकर घूमेंगे…कि आखिरी में फॉर्मूला अपनाकर पास हो जाना है….आपने बहुत बाबागिरी देखी होगी.,..आपने बहुत बाबा के चमत्कार देंखें होंगे…लेकिन अब मार्केट में एक बाबा का एसा वीडियो वायरल हो रहा है….जिसके बाद चर्चा हो रही है कि…भला ऐसे कैसे हो सकता है…माना की बाबागिरी में दुनिया दिवानी है लेकिन ऐसा भी मत करो की दिवानापन कही जहर न बन जाए..हम जिन बाबा की डिटेल्स शेयर करने जा रहे हैं उनके चमत्कार के बारे में तो नहीं पता…लेकिन उनका सुझाव ही किसी चमत्कार से कम नहीं है…ऐसा सुझाव कि जो एक युवा वर्ग को तैयार होने से पहले ही शायद अनपढ़ बना दे…और अगर बाबा का ये चमत्कार काम कर गया तो स्कूलों, कॉलेजों में ताला लग जाए….पढ़ाई करने वाले छात्र साल साल भर पेन न उठाएं और किताब की ओर तो रुख की बात ही दूर है…आखिर कहां से आता है इतना बड़ा आइडिया…जिसका हम आज खुलासा करने जा रहे हैं….पहले हम बताएंगे कि…इस फॉर्मूलो को लांच करने वाले कौन हैं…और फॉर्मूले को लेकर क्या कहते हैं वो भी बताएंगे….

नाम है संदीप मिश्रा…जो की कथावाचक हैं….ये कोई धीरेंद्र शास्त्री नहीं हैं…ये कोई बाबा करौली नहीं हैं…इनके फॉर्मूले में पढ़ाई और लिखाई का ज्यादा जोर है….जो अपना लेगा वो हर सब्जेक्ट क्या हर परीक्षा में पास हो जाएगा…ज्यादा करना भी कुछ नहीं है परीक्षा देने से पहले शहर का जुगाड़ करना है…शहद के साथ बेलपत्र को भी लेना है….और फिर यहीं से परीक्षा का रिजल्ट तैयार होना शुरू हो जाएगा…जैसे जैसे आप फॉर्मूले को अपनाओंगे वैसे वैसे रिजल्ट भी आपका प्रिंट होता रहेगा…अगर बाबा के हिसाब से चलेंगे तो….तो चलिए पहले बाबा ने क्या कहा है वो बताते हैं आपको…कथावाचक प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है…इस वीडियो में कहीं पर कथा कह रहे हैं…कथा के दौरान वो लोगों की समस्याएं कैसे दूर होंगी..इस पर भगवान की आराधना से जुड़ी बातें कहने लगते हैं…फिर अचानक एक बेलपत्र उठा लेते हैं…माथे पर लंबी चंदन..सफेद कुर्ता और चेहरे पर भरोसे की लकीरें बता रही हैं कि..बाबा अगर बेलपत्र उठाएं हैं तो कुछ न कुछ तो बड़ा करने ही वाले हैं…और फिर क्या था…देखते ही देखते कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने उस फॉर्मूले को लीक कर दिया…जिससे छात्र बिना पढ़ाई के पास हो जाएंगे…कथावाचक प्रदीप मिश्रा का कहना है कि….

((अगर बाइट लगाएंगे तो जीएफएक्स नहीं अगर बाइट नहीं तो जीएफएक्स लगाएंगे))
((अगर बाइट लगाएंगे तो जीएफएक्स का वीओ होगा फिर बाइट चल जाएगी))

अगर आपके बच्चे किसी सब्जेक्ट में साल भर पढ़ाई नहीं कर रहे हैं तो…
बेलपत्र पर शहद लगाकर बच्चे से..यानी जिसे परीक्षा देनी है.उससे भगवान
शिव की शिवलिंग पर चिपकवा देना है…बच्चा जिस सब्जेक्ट में पास नहीं
हो रहा है…उस सब्जेक्ट में पास हो जाएगा…

अब बाबा को कौन बताए कि…अगर बता ही रहे हैं तो कुछ औऱ फॉर्मूला बता दें कि..परीक्षा ही न देना पड़ा और बच्चा पास हो जाए…मतलब गजब है…कथावाचक जो लोगों सनातन धर्म की बात सुनाता हो…वो इस तरह से अफवाह वाली बातें फैलाए ये शायद ठीक नहीं….और न ही लोगों को इस फॉर्मूले पर अमल करनी चाहिए…,क्योंकि शिक्षा के लिए शास्त्रों में भी कई बातें कहीं गई हैं…अगर शिक्षा न होती तो तुलसीदास जी रामायण कैसे लिखते….इस बात पर भी गौर करनी चाहिए…

Exit mobile version