Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

बच्ची ने लोगों की मदद के लिए अपनी गुल्लक से पैसे दिए….पुलिसवाले हैरान रह गए

देश कोरोना वायरस की वजह से दहशत में है। लोग इस बीमारी से लड़ने के लिए सरकार की मदद करने के लिए बड़ी बड़ी कम्पनी से लेकर उधोगपति इस महामारी से लड़ने के लिए शासन प्रशासन को सहायता राशि दे रहे है।वही कानपुर देहात जिले के झींझक कस्बे में कक्षा एक मे पढ़ने वाली ओशी ने झींझक चौकी इंचार्ज को 3500 रुपया दिए।यह कहकर की अंकल इन रुपयों से गरीबो को खाना खिला देना। यह देख चौकी इंचार्ज सहित मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए कि एक मासूम बच्ची क्या कह रही है।

https://up.news/wp-content/uploads/2020/03/VIDEO-2020-03-30-23-48-07.mp4
ओशी

बच्ची से पुलिसकर्मियों ने पूछा कि यह पैसे आप कहा से लाए है।तो बच्ची बोली अपनी गुल्लक से लेकर आयी हूँ ।बच्ची की इस बात से सुनकर सभी पुलिसकर्मियों ने उस की इस बात को सुनकर कहा आप अपने पास यह पैसे रख लो और हम आप की तरफ से पैसे दे देंगे।लेकिन बच्ची ने मना कर दिया काफी समझाने के बाद भी नही मानी।

https://up.news/wp-content/uploads/2020/03/VIDEO-2020-03-30-23-48-08.mp4
चौकी इंचार्ज

Exit mobile version