Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Bageshwar Dham News : The Kerela Story को लेकर ये क्या बोल गए Dhirendra Shastr

The Kerela Story को लेकर ये क्या बोल गए Dhirendra Shastri । देखिए…फिल्म के रिलीज पर लड़कियों को दे दी सलाह…

Bageshwar Dham News : The Kerela Story  को लेकर ये क्या बोल गए Dhirendra Shastri । UP News

द केरल स्टोरी सियासत की झांकी है…पिक्चर अभी भी बाकी है !
बाबा बागेश्वर धाम सरकार राजी..जीत लेंगे संघर्ष की बाजी !
लड़कियों के लिए शास्त्री की सलाह…बताया किसे दें पनाह !

एक फिल्म को लेकर देश में घमासान मचा है…लेकिन अब बाबा बागेश्वर धाम सरकार उस फिल्म के लिए बड़ा चमत्कार करेंगे…धीरेंद्र शास्त्री के एक बयान से ही साफ हो गया है कि…वो आखिर इशारा किधर कर रहे हैं…राजनीति एक तरफ लेकिन सनातनी दूसरी तरफ…मतलब फिल्म तो रिलीज हो गई है लेकिन पिक्चर अभी बाकी है,..धीरेंद्र शास्त्री के ऐलान से तो यही लगता है कि…बाबा बागेश्वर विवादों वाली फिल्म को लेकर काफी रोचक चमत्कार करने वाले हैं….द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर मचे घमासान के बीच अब बाबा बागेश्वर धाम सरकार ने बड़ा बयान दिया है…द केरला फिल्म को लेकर सियासी वार पलटवार जहां जारी है तो वहीं अलग अलग राज्यों के अलग अलग फैसले भी लिए गए हैं…मध्य प्रदेश, यूपी में टैक्स फ्री तो बंगाल और तमिलनाडु में बैन पर संग्राम छिड़ा है…लेकिन अब इस फिल्म को लेकर बागेश्वर धाम सरकार के मुखिया धीरेंद्र शास्त्री ने एक संदेश दिया है…लाखों भक्तों के भीतर सनातन की ज्वाला जलाने वाले बाबा बागेश्वर धाम सरकार अब फिल्म को लेकर भी सुर्खियों में रहने वाले हैं…लेकिन अब जो बाबा बागेश्वर ने द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर बात कही है उससे साबित होता है कि…धीरेंद्र शास्त्री इस फिल्म को लेकर कैसे इतनी बड़ी बात कह सकते हैं..अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले धीरेंद्र शास्त्री भारत देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की अभियान चला रहे हैं…इस अभियान को लेकर कई मुसबीतें भी बाबा बागेश्वर धाम सरकार को घेर रही हैं…लेकिन फिर भी धीरेंद्र शास्त्री ने द केरल को लेकर इतनी बड़ी बात कह दी…जिससे साबित होता है कि…आगामी दिनों में धीरेंद्र शास्त्री का एंजेडा क्या होने वाला है….तो चलिए बिना देर किए जरा बाबा बागेश्वर धाम सरकार के बयान को बताते हैं कि.,..,आखिर द केरला स्टोरी फिल्म को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ये कैसे कह सकते हैं….

द केरल फिल्म को लेकर कई लोग सपोर्ट कर रहे हैं तो कई लोग विरोध भी…भला मत एक कैसे हो सकता है…लेकिन बाबा बागेश्वर सरकार इस फिल्म को लेकर कुछ अलग ही राय दे बैठे हैं….और मानते हैं कि…कभी न कभी सच्चाई सामने आ जाती है…बाबा बागेश्वर धाम सरकार ये भी मानते हैं कि…वो इस फिल्म को लेकर सपोर्ट में हैं…साथ ही सनातनी को लेकर भी कई बड़ी बातें कही हैं….बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि….वह द केरल स्टोरी को सपोर्ट करते हैं….पंडित शास्त्री ने कहा कि सच्चाई कभी ना कभी बाहर आ ही जाती है…आज के समय हर सनातनी फिल्म की सच्चाई के साथ खड़ा है…पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि फिल्म द केरल स्टोरी के निर्माता ने दावा किया है कि यह फिल्म 3 लड़कियों की सच्ची कहानी है…. यह कहानी सत्य घटना पर है….. इसलिए मैं इसका सपोर्ट करता हूं…. सत्य को उजागर होना ही चाहिए…कितनी भी कोशिश की जाए, सच सामने आ ही जाता है….. आज भारत का हर सनातनी सच के साथ खड़ा है….धीरेंद्र शास्त्री यही नहीं रुके…और लड़कियों को लेकर भी एक अपील और मंशा जाहिर की है….बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि…भारत की बेटियों को जग जाना चाहिए…किसी दूसरे धर्म या मजहब का व्यक्ति कितना भी सच बोले, उस पर तिल भर भी भरोसा नहीं करना चाहिए…धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान से साफ हो गया कि..आगामी दिनों में सियासी रणभेरी तेज होने वाली है…क्योंकि बाबा बागेश्वर को सपोर्ट करते ही सनातनी भी सपोर्ट पर उतर जाएंगे…

Exit mobile version