पूर्वांचल के बाहुबली धनंजय सिंह की गिरफ्तारी क्या नियमों के तहत हुई है ? या फिर क्या ये पूर्व सांसद किसी राजनीतिक साजिश का शिकार हुआ ? ये सवाल इसलिए उठने लगे… क्योंकि आरोप लगाने वाला खुद डान धनंजय सिंह ही है…

बाहुबली धनंजय ने अपनी गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश करार दिया है । इसके लिए जिम्मेदार योगी सरकार में राज्यमंत्री गिरीश यादव को ठहराया । धनंजय ने अपनी जुबां से शब्दों के तल्ख तीर निकालते हुए कहा कि राज्य मंत्री गिरीश यादव ने राजनीतिक द्वेष और उनकी लोकप्रियता के चलते फर्जी केस दर्ज कराया है। 2017 में मंत्री बनने के बाद से ही इन्होंने भ्रष्टाचार किया है।

धनंजय सिंह, पूर्व सांसद

बहरहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर जाते हुए धनंजय ने कहा कि चुनाव में जनता इसका जवाब देगी। ये भी जान लीजिए, मुजफ्फरनगर के रहने वाले अभिनव सिंघल, जो जौनपुर में नमामि गंगे परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर तैनात हैं। शहर में सीवर पाइप लाइन बिछाने की योजना को आकार दे रहे हैं ।

उन्होंने ही तहरीर दी कि धनंजय सिंह के आदमी विक्रम सिंह और 2 अन्य लोग उन्हें अगवाकर उनके काली कुत्ती में मौजूद आवास पर ले गए। यहां धनंजय सिंह ने पिस्टल के बल पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और धनंजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया ।