Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Bihar की धरती पर 7 महीने बाद Lalu Yadav ने रखा कदम, जानिए किस प्लानिंग पर काम करने पहुंचे हैं |

बिहार की धरती पर 7 महीने बाद लालू ने रखा कदम, जानिए किस प्लानिंग पर काम करने पहुंचे हैं लालू यादव

Bihar की धरती पर 7 महीने बाद Lalu Yadav ने रखा कदम, जानिए किस प्लानिंग पर काम करने पहुंचे हैं |

बिहार पहुंचे लालू यादव का समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत
लोकसभा चुनाव के लिए कारगर रणनीति के साथ बिहार की धरती पर रखा कदम
बीजेपी के खिलाफ एक खास सीक्रेट प्लान के साथ बिहार पहुंचे लालू यादव
लालू ने बनाया प्लान अब बीजेपी को बिहार में नजर आएंगे तारे

बिहार की राजनीति लालू यादव के बिना अधूरी सी लगती है और बिहार के बिना लालू भी अधूरे से लगते हैं…फिर कुछ समय से दोनों ही अधूरे अधूरे लग रहे थे क्योंकि लालू यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे इसलिए बिहार से दूर थे लेकिन अब एक बार फिर लालू यादव अपनी जमीन पर वापिस लौट आए हैं और वापिस लौटते ही फिर से राजनीति में एक्टिव हो गए हैं….और इस बार लालू एक बड़े सियासी प्लान के साथ बिहार में लौटे हैं…जिसको लेकर बीजेपी में खलबली मची हुई है…बीजेपी के हर नेता की जुबान पर बस यही सवाल है कि आखिर लालू के दिमाग में चल क्या रहा है…बताएंगे आपको लालू यादव का पूरा प्लान जो उन्होंने बनाया है बीजेपी को हराने के लिए…बस आप हमारे इस वीडियो को आखिर तक देखते रहें

दरअसल लालू यादव एक लंबे वक्त के बिहार लौटे हैं और बिहार से दूर रहने की वजह थी लालू यादव की बीमारी…लेकिन अब लालू यादव पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं और यही वजह है कि लालू अब जल्द से जल्द राजनीति में भी पूरी तरह से एक्टिव होना चाहते हैं कि उनके पुराने साथी नीतीश कुमार और उनके बेटे तेजस्वी यादव को सबसे ज्यादा कमी लालू यादव की ही खल रही थी और अब लालू प्रसाद लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी एकता को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों का समर्थन करेंगे। ऐसी चर्चाओं के बीच राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष करीब सात महीने बाद शुक्रवार को अपने घर बिहार लौटे हैं। एक वक्त पर कट्टर प्रतिद्वंद्वी रहे नीतीश कुमार को बिना शर्त समर्थन की पेशकश करने और भाजपा को मात देते हुए बिहार की सत्ता में बने रहने में नीतीश कुमार की मदद करने वाले लालू प्रसाद पिछले साल दिसंबर में सिंगापुर में किडनी प्रतिरोपण के बाद दिल्ली में थे और करीब सात महीने के बाद घर लौटे हैं।

टी शर्ट और ट्रैक पैंट में पहुंचे लालू

लंबे समय के बाद बिहार पहुंचे लालू यादव हवाई अड्डे से व्हीलचेयर पर बाहर निकलते हुए टी-शर्ट और ट्रैक पैंट पहने हुए थे और संक्रमण से बचने के लिए मास्क भी लगाए हुए थे। हालांकि इस दौरान राजद सुप्रीमो काफी कमजोर भी लग रहे थे। लालू के साथ उनके छोटे बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी थे…वैसे वो नजारा देखने लायक था जब लालू पटना पहुंचे थे…अपने प्रिय नेता की एक झलक पाने के इंतजार में लालू यादव के हजारों समर्थक चिलचिलाती धूप में खड़े नजर आए इस दौरान लालू के उत्साहित समर्थकों और नारे लगाने वालों की भीड़ राजद नेता के बहुत करीब पहुंच जाए, यह सुनिश्चित करना सुरक्षाकर्मियों के लिए चुनौती भरा रहा…हालांकि खराब स्वास्थ्य के बावजूद लालू ने पार्टी समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया

लालू की लड़ाई जारी रहेगी

लालू यादव बिहार पहुंच चुके हैं अब सबके मन में यही सवाल है कि आखिर लालू यादव का राजनीति में क्या योगदान रहेगा…इस सवाल का जवाब आरेजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह देते हैं….जगदानंद सिंह कहते हैं कि

कुछ नेताओं ने भाजपा का विरोध करने के लिए इतनी भारी कीमत चुकाई है।
लेकिन हमारे नेता सांप्रदायिकता और तानाशाही के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और सामाजिक न्याय स्थापित करेंगे।

बता दें कि कयास लगाए जा रहे हैं कि न्यायिक हिरासत में या बाहर रहते हुए “किंगमेकर” की भूमिका में रहे लालू अगले लोकसभा चुनाव में विपक्षी नेताओं को एकजुट करने में नीतीश की मदद करेंगे और इसी से मिलता जुलता सुझाव सुझाव हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया था…वैसे बीजेपी की सबसे बड़ी चिंता ही बिहार का महागठबंधन है और अब लालू यादव के आने से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ना तय हैं….आपको हमारी ये खबर कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं साथ ही राजनीति से जुड़ी हर खबर के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब कर लें…शुक्रिया

Exit mobile version