Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Bihar News: संसद में ठाकुर पर मनोज झा की कविता से RJD में बवाल

manoj jha bihar

Manoj Jha News: संसद का विशेष सत्र बीच चुका है..संसद के विशेष सत्र में महिला आऱक्षण बिल की जितनी चर्चा नहीं हुई है…उससे कहीं ज्यादा दो मुद्दों ने राजनीति को गर्म कर रखा है…पहला मुद्दा था बीजेपी सांसद बिधूड़ी का बयान…जिन्होंने बीएसपी सांसद दानिश अली पर अपशब्द कहे थे…अब दूसरा बयान सामने आया है…आरजेडी सांसद मनोज झा (Manoj Jha) का…लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत दिल्ली से गर्म है…यानी दिल्ली में बयान और बिहार में सियासी घमासान हो चुका है…मनोज झा के एक बयान ने बिहार में भूचाल लाकर खड़ा कर दिया है…और लोकसभा चुनाव से पहले ही ठाकुर पर सियासत हावी होती दिख रही है…

हाइलाइट्स

  • ठाकुर पर मचा सियासी घमासान…RJD के भीतर खुली मुसीबत की दुकान !
  • ठाकुर का कुआ सियासत का पानी…मनोज झा के बयान पर संग्राम है ठनी !
  • बिहार की राजनीति में ठाकुर का चैप्टर…किसे लग रहा है भीतरखाने डर ?

राजनीति कुछ इस कदर है कि…ठाकुर का कुआ और सियासत का पानी हो रहा है…2024 के चुनाव से पहले ये सबसे बड़ा घमासान है…सियासी बयानबाजी तो अपनी जगह है ही..लेकिन अब ठाकुर पर राजनीति गर्म हो चुकी है…राज्यसभा में मनोज झा ने कविता क्या पढ़ दी…उन्हें नहीं पता था कि..विशेष सत्र खत्म होने के 8 दिन बाद राजनीति में कविता का व्याख्या होने लगेगा…मनोज झा के बयान पर सियासत होने के कई मायने हैं…और मनोज झा का बयान वास्तव में किसकी ओर इशारा किया है…ये भी मैसेज अपने् आप में अहम है..लेकिन राजनीति का अपना एक अलग ही धर्म होता है… मनोज झा के बयान पर ही सियासत गर्म हो चुकी है…मतलब आरजेडी के भीतर ही घमासान मच रखा है…और ये राजनीति में ही हो सकता है…ठाकुर पर इस कदर तनानती हो रखी है…कि दोनों तरफ से आंखें दिखाई जा रही हैं…और ये भी भूल गए हैं कि..दोनों एक ही पार्टी के नेता हैं…लेकिन बात जाति पर आई तो सिय़ासत गहरा गई….और इस तरह से हंगामा हो रहा है…जैसे चुनाव का आगाज हो चुका है…अभी तो ये शुरुआत है…चुनाव में बहुत सारे रंग देखने और मिटने को मिलेंगे…लेकिन राजनीति की आग फिर भी ठंडी नहीं होने वाली है…

संसद में ठाकुर पर Manoj Jha की कविता से RJD में बवाल | The Rajneeti Bihar

आरजेडी सांसद मनोज झा (Manoj Jha) के राज्यसभा में ठाकुर पर ओमप्रकाश वाल्मीकि की कविता सुनाने पर अब आरजेडी में बवाल मच गया है….आनंद मोहन के विधायक बेटे चेतन आनंद ने मनोज झा द्वारा राजपूत समाज के अपमान को समाजवाद के नाम पर दोगलापन करार दिया है….चेतन आनंद ने एक पोस्ट लिखकर कहा था कि… ठाकुर समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा….चेतन के पोस्ट के बाद रात में राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मनोज झा के उस भाषण का वीडियो जोरदार, दमदार और शानदार लिखकर पोस्ट कर दिया गया…इसके बाद बुधवार की सुबह चेतन ने फेसबुक लाइव पर आकर कहा कि… तेजस्वी यादव के समाजवाद का फॉर्मूला ए टू जेड को साथ लेकर चलने का है…. जिसे कुछ नेता कमजोर हैं….मनोज झा के बयान के बाद राजनीति इस तरह से गर्मा जाएगी ये किसी ने नहीं सोचा था..

चेतन आनंद ने कहा कि…. तेजस्वी यादव ने ए टू जेड फॉर्मूले पर पार्टी चलाने का वादा किया था…. मगर आरजेडी में कुछ लोग दोगलापन पर उतर आए हैं…समाजवाद सब को साथ लेकर चलता है….जो चीज हमें पसंद नहीं आएगी उसके खिलाफ बोलेंगे.. चूड़ी पहनकर बैठने वालों में से नहीं है….. ठाकुरों पर आकर कविता बोलकर चले जाएं…. यह बर्दाश्त नहीं होगा….अगर जरूरत पड़ी तो पार्टी फोरम में भी सांसद मनोज झा के खिलाफ बात रखी जाएगी…राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के मुद्दे पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने भाषण दिया था…इसमें उन्होंने ओमप्रकाश वाल्मीकि की ठाकुरों पर लिखी गई प्रसिद्ध कविता पढ़ी… हालांकि, उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया कि यह कविता किसी जाति विशेष के लिए नहीं है… बल्कि व्यवस्था के खिलाफ है….. हम सभी के अंदर एक ठाकुर है, उसे मारना है…

Exit mobile version