Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Bihar Pad Man | बिहार के ‘पैडमैन’ का सिवान की छात्राओं को बड़ा गिफ्ट | Gaurav Yadav

बिहार के ‘पैडमैन’ का सिवान की छात्राओं को बड़ा गिफ्ट, Gaurav Yadav दे रहे हैं लड़कियों के चेहरे पर मुस्कान…

Bihar Pad Man | बिहार के 'पैडमैन' का सिवान की छात्राओं को बड़ा गिफ्ट | Gaurav Yadav | The Rajneeti

बिहार के इस युवा ने वो काम किया जिसे करने से पहले लड़के सौ बार सोचेंगे
कहानी बिहार के उस पैडमैन की जो लड़कियों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है
बिहार के पैडमैन अबतक सौ से ज्यादा स्कूलों में लगा चुके हैं वेंडिंग मशीन
पैडमैन की जिंदगी पर अक्षय कुमार भी बना चुके हैं सुपरहिट फिल्म

कुछ साल पहले एक फिल्म आई थी पैडमैन….जो काफी चर्चा में रही थी इसमें अक्षय कुमार ने पैडमैन का किरदार निभाया था जो असलियत में साउथ के रहने वाले हैं लेकिन आज ऐसे ही एक पैडमैन की कहानी हम आपको बताएंगे…जो बिहार में पैडमैन की जिम्मेदारी निभा रहे हैं और लड़कियों के चेहरे मुस्कान लाने का काम रहे हैं….हालांकि बिहार के इस पैडमैन का तरीका थोड़ा हटकर है लेकिन लोगों को जागरुक करने के मामले में बे किसी से पीछे नहीं…तो चलिए शुरू करते हैं बिहार के बेहद चर्चित पैडमैन की कहानी…बताएंगी शुरू से अब तक की कहानी बस आप हमारे इस वीडियो को देखते रहें…
जिस पैडमैन को दुनिया जानती है वो आर्थिक रूप से उतने मजबूत नहीं थे इसलिए उन्हें ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा था लेकिन बिहार के ‘पैडमैन’ आर्थिक रूप से उतने कमजोर नहीं हैं। लेकिन इनकी चुनौतियां कुछ अलग हैं…चलिए बात करते हैं बिहार के पैडमैन की…जो इन दिनों हजारों छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रहे हैं। कहते हैं कि समाज के लिए कुछ करने की चाहत तो सभी मुश्किलें आसान हो जाती हैं। इसका जीता-जागता उदाहरण हैं जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सुघड़ी निवासी गौरव राय।

हौसले और हिम्मत से कर दिया कमाल

गौरव की ही शानदार पहल का नतीजा है कि आज भगवानपुर हाट प्रखंड के तीन हाई स्कूलों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई गई है जो अपनेआप में बड़ी बात है।

गौरव राय ने माघर उच्च विद्यालय, माघर, इंद्र सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज,
हिलसड़ और एसएसए उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज भगवानपुर हाट में वेंडिंग
मशीन लगवाई है। पटना से अपनी कार से इन मशीनों को लेकर गौरव राय एक- एक
कर तीनों हाई स्कूलों में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खुद से स्कूल में सेनेटरी पैड वेंडिंग
मशीन को लगाई। साथ ही शिक्षक और छात्राओं को इसके उपयोग की ट्रेनिंग भी दी।

फिलहाल गौरव राय की इस पहल को देख शिक्षकों और छात्राओं में काफी उत्साह है और सभी गौरव की पहल की तारीफ कर रहे हैं…वैसे गौरव ने ये काम पहली बार नहीं किया है इससे पहले भी गौरव कई लड़कियों के चेहरों में मुस्कान लाने का काम कर चुके हैं

अब तक 110 स्कूलों में लगा चुके हैं वेंडिंग मशीन

पटना में एक प्राइवेट कंपनी में सीनियर जेनरल मैनेजर के पद पर काम करने वाले गौरव सिन्हा सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहते हैं। वहीं जब गौरव से इस काम के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि

हर महीने खुद की सैलरी से बचत कर मैं सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग
मशीन और साइकिल खरीदते हूं। इस काम में बाद में मित्रों का
भी सहयोग मिलने लगा। ऐसे में अब तक बिहार के 110 हाई
स्कूलों में सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन लगा चूका हूं। साथ ही
157 जरूरतमंद बच्चों को साइकिल भी दी हैं।

बता दें कि गौरव राय की पहचान सिर्फ पैडमैन के तौर पर नहीं है इससे पहले जब देश में कोराना नाम का दैत्य आया था और लोग बिना ऑक्सीजन के तड़प रहे थे तब गौरव ऑक्सीजन मैन बनकर उभरे थे। कोरोना के समय पटना में जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध करा कर गौरव सिन्हा ने कई लोगों की जिंदगी बचाई थी। जिसकी वजह से इन्हें ऑक्सीजन मैन के तौर पर बिहार में पहचान मिली थी दरअसल तब कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पीएमसीएच में उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिली थी जिसके बाद उन्होंने खुद सिलिंडर खरीद लिया। और जब ठीक हो गए तो लोगों को सिलिंडर उपलब्ध कराने लगे। जिसमें लोगों ने भी उनका खूब साथ दिया…फिलहाल गौरव राय पैडमैन बनकर लड़कियों के चेहरे पर एक चौड़ी सी मुस्कान लाने का काम कर रहे हैं…आपको हमारी ये खबर कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं साथ ही इस तरह की और खबरें देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब भी कर लें…शुक्रिया

Exit mobile version