Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

BJP के ‘Video Bom’ को सपा ने धुआं-धुआं कर दिया

BJP के ‘Video Bom’ को सपा ने धुआं-धुआं कर दिया… बीजेपी IT सेल के अटैक के चक्कर में मोदी-योगी निशाने पर आ गए…

BJP के 'Video Bom' को सपा ने धुआं-धुआं कर दिया | The Rajneeti | Akhilesh Yadav | Yogi Adityanath

सोशल मीडिया पर बीजेपी का वार…सपा का पलटवार
बीजेपी कह रही… गुंडे पुकारते हैं.. अखिलेश आइए !
सपा ने दिया करारा जवाब… जो जनता को सताएं हम उनको हटाएंगे
सपा-बीजेपी के बीच छिड़ गया संग्राम… क्या निकलेगा परिणाम ?

लड़ाई शुरू हो गई… यूपी की सियासी जमीन पर बीजेपी और सपा के बीच जबरदस्त लड़ाई तो हो रही है… अब उसी जमीन पर दोनों ही पार्टियां एक दूसरे की सियासत को पछाड़ने के लिए सोशल मीडिया पर एक दूसरे खिलाफ आवाज बुलंद करने में लग गई… दोनों ओर से अलग अलग तरीके से जनता के बीच में अपनी पैठ बनाने के लिए रास्ता तैयार किए जा रहे हैं… अबकी बार वीडियो वार का दौर दोनों ओर से शुरू किया गया… पहला निशाना बीजेपी की ओर से अखिलेश यादव पर किया गया…. जिसका कैप्शन रहा… गुंडे पुकारते हैं.. अखिलेश आइए !

बीजेपी की ओर से अटैक ऐसा रहा… जो सीधा सीधा अखिलेश की छवि को तहस नहस करने के लिए किया गया… अब बीजेपी की ओर से ये वीडियो पर जैसे ही आया… वैसे ही सपा ने भी करारा जवाब इस कैप्शन को लिख कर दिया… जिसमें कहा जो जनता को सताएं… हम उसको हटाएंगे…

अटैक यूपी में निकाय चुनाव को लेकर जारी सियासी उठापटक के बीच बीजेपी और सपा ट्विटर पर एक दूसरे से भिड़ गए हैं… दोनों पार्टियों के बीच इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो वॉर शुरू हो गया है… समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने बीजेपी के गाने की निंदा करते हुए अपने ट्वीट में यूपी पुलिस को टैग करते हुए लिखा है…

नेताजी, अखिलेश जी को मानने, जानने वाले असंख्य
लोगों को गुंडा कहना, अखिलेश जी की छवि को जान
बूझकर कर हानि पहुंचाने का प्रयास

समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव को केंद्र में रखकर बीजेपी द्वारा बनाए गए गाने पर आपत्ति जाहिर की है… सपा नेताओं ने गाने की तीखी आलोचना करते हुए पुलिस से इस मामले में सख्त एक्शन लेने की मांग की है।…
सपा ने ट्वीट करते हुए कहा कि

भाजपा के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से सपा केराष्ट्रीय अध्यक्ष के वीडियो
के साथ जो अपमानजनक गीत व्यक्तिगत नाम लेकर पोस्ट किया है,
न्यायालय तत्काल इस साक्ष्य का संज्ञान लेकर कार्रवाई करे… सपा इस
मामले में भाजपा के सभी उत्तरदायी लोगों के ख़िलाफ़ आपराधिक
मानहानि का केस करेगी

सपा के पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह ने गाने को ट्वीट करते हुए कहा,

ये वीडियो बीजेपी का शुद्ध दुष्प्रचार है…अपमानजनक है…
समाज में राजनैतिक और सामाजिक वैमनस्य बढ़ाने वाला है…
यह समाज को अस्थिर करके दंगा भड़काने का षड़यंत्र है…
राष्ट्र विरोधी है..

उद्यवीर सिंह ने अपने ट्वीट में यूपी पुलिस और प्रदेश के डीजीपी को टैग कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है… साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी ट्विटर को भी टैग कर यूपी बीजेपी हैंडल पर कार्रवाई करने की मांग की है…
आपको बता दें बीजेपी के इस गीत का एक अन्य गीत के जरिए समाजवादी पार्टी ने भी जवाब दिया है… जिसका कैप्शन है ‘जो हमको सताए हैं हम उनको हटाएंगे’… वीडियो सॉन्ग में महंगाई, बेरोजगारी, लचर स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था औऱ किसानों की समस्या को ध्यान में रखकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा गया है… हालांकि, वीडियो में एक भी जगह पीएम मोदी या सीएम योगी का नाम नहीं लिया गया है बल्कि उनकी तस्वीरें ही दिखाई गई हैं…
समाजवादी पार्टी के गाने के विपरीत बीजेपी के गाने में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को केंद्र में रखा गया है… उन्हें और उनकी पार्टी को माफियाओं और अपराधी किस्म के लोगों का संरक्षक बताया गया है… वीडियो में अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे कुख्यात माफियाओं को दिखाया गया है… प्रदेश में दंगों और हिंदुओं के पलायन के लिए भी उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया है… गाने में सपा सुप्रीमो को एक खास समुदाय के हितैषी के तौर पर दिखाया गया है… इन्हीं सब के कारण सपा गाने को लेकर बीजेपी पर भड़की हुई है…

Exit mobile version