Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

BJP के दो मंत्रियों के संग्राम में Akhilesh Yadav कहीं न मार लें मौका

UP BJP के दो मंत्रियों में छिड़ा संग्राम | आपसी लड़ाई में Akhilesh Yadav कहीं न मार लें मौका ?

BJP के दो मंत्रियों के संग्राम में Akhilesh Yadav कहीं न मार लें मौका | The Rajneeti

बीजेपी में दो फाड़…केशव के खिलाफ नंदी की दहाड़ !
निकाय चुनाव के बीच नंदी नाराज…बचाएंगे अपनी लाज !
नंदी का नाराजगी से बीजेपी परेशान…केशव की रणनीति पर घमासान

सबसे बड़ी पार्टी…बीजेपी में बड़ी टूट की खबर आ रही है…अगर ऐसा हो गया तो बीजेपी की नींव डगमगा सकती है….बीजेपी जल्द से जल्द चाहेगी की इस संकट को निपटा लिया जाए…लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है…अगर ऐसा ही रहा तो अखिलेश यादव बीच में दांव को आजमा सकते हैं…बीजेपी कुनबे में दो मंत्रियों के बीच लड़ाई छिड़ गई है…निकाय चुनाव के बीच इस लड़ाई ने बीजेपी की नींद हराम कर दी है…बीजेपी खेमे में दो मंत्रियों के बीच छिड़ी जंग पर सियासत तेज हो गई है….केशव प्रसाद मौर्य प्रदेश के डिप्टी सीएम भी हैं…तो नंद गोपाल गुप्ता नंदी योगी सरकार में मंत्री हैं..ऐसे में दोनों के बीच एक मामले को लेकर बड़ी राजनीति गर्म हो चली है…नंदी के तेवर से साफ हो गया है कि…आगे भी नंदी मानने वाले नहीं हैं…जो बीजेपी के लिए किसी मुश्किलों से कम नहीं है…नंदी का पारा हाई होना किसी अच्छे संकेत से कम नहीं हैं…
अचानक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के एक फैसले पर नंद गोपाल गुप्ता नंदी इतने नाराज हो गए हैं कि…खुलकर विरोध करने को आना पड़ा…नंदी के विरोध की वजह जो भी है वो यकीनन उनके दावे से कहीं ज्यादा जरुरी है कि,.माजरा क्या है…क्योंकि यूपी में बीजेपी की सरकार है…और खुद पार्टी के मंत्रियों में अगर बड़ा संग्राम छिड़ा हो तो माजरा उलझ सकता है…क्योंकि प्रदेश की राजनीति और उलझ सकता है..देश की सबसे बड़ी पार्टी खेमे मची सियासी घमासान का मामला अब गर्माने लगा है..हालांकि सामने निकाय चुनाव है और साथ में 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी भी करनी है…लेकिन ये घटना बीजेपी के लिए कहीं भारी न पड़ जाए इसका ध्यान जरुर रखना है…क्योंकि आगे की रणनीति साफ साफ कहती है कि.,..प्रदेश बीजेपी में भीतरखाने लड़ाई जारी है..

कैबिनेट मंत्री और प्रयागराज की शहर दक्षिण सीट से बीजेपी विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सपा नेता रईस चंद्र शुक्ला को बीजेपी ज्वाइन कराने का विरोध किया है…योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने प्रयागराज के चुनावी माहौल में सरगर्मी बढ़ा दी है….समाजवादी पार्टी नेता रईस शुक्ला के बीजेपी में शामिल होने पर अपनी ही पार्टी का खुलकर विरोध किया है…..स्थानीय तौर पर रईस शुक्ला और नंद गोपाल गुप्ता नंदी को राजनीतिक रूप से एक-दूसरे का प्रतिद्वंदी माना जाता है….यही वजह है कि..बीजेपी में शामिल कराए जाने पर नंद गोपाल गुप्ता नंदी नाराज हो गए हैं…नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाना चाहते हैं….और अपनी हठधर्मिता से पार्टी को लगातार क्षति पहुंचा रहे हैं…..वह उनके मनमाने रवैये की घोर निंदा करते हैं….मंत्री नंदी ने आगे कहा कि….उन्हें विश्वास में लेना तो दूर बिना कोई औपचारिक सूचना दिए ही उनके खिलाफ चुनाव लड़कर बुरी तरह से हारे रईस चंद्र शुक्ला को बीजेपी में ज्वाइन कराने का कार्यक्रम अपमानजनक और आपत्तिजनक है…दरअसल रईस चंद शुक्ला और नंदी के बीच पुरानी लड़ाई है…चुनावी लड़ाई के बीच पूर्व सपा नेता को बीजेपी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शामिल कराया है…ऐसे में नंदी नाराज हो उठे..और खुलकर इस बात को सबसे सामने ला दिया…इस बार तो नगर निकाय चुनाव में नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी का भी टिकट कटा है…जिसको लेकर नंदी ने साजिश कहकर हिंट भी दिया है,,,राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी 2 बार महापौर प्रयागराज रह चुकी हैं….ऐसे में उनके टिकट कटने का बीजेपी को नुकसान हो सकता है….

Exit mobile version