Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

BJP नेता का BJP MLA पर आरोप

यूपी में राजनति अब उस मुकाम पर पहुंच चुकी है जहा ये अब लगने लगा है कि जिस भाजपा को सबसे अनुशासित पार्टी कहा जाता था वहां अब अनुशास सिर्फ एक शब्द बनकर रह गया है .. इसक ताजा मिसाल सामने आई है अमरोहा से जहां भाजपा क नगर अध्यक्ष अतुल गर्ग ने अपनी ही पार्टी के हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खड़क बंशी सहित पार्टी के नेताओ पर लगाए गंभीर आरोप लगाए हैं.. अतुल गर्ग ने आरोप लगाय है विधायक के संरक्षम मं अवैध पेड़ों का कटान फल फूल रहा है .. वो कहते हैं समाजवादी सरकार में रहे खनन माफिया भू माफिया और पेड़ों का कटान करने वाले को अब बीजेपी विधायक का है संरक्षण प्राप्त है

अपनी बात रखने वाले अतुल गर्ग ने कहा कि वो किसी भी तरह से पार्टी के विरूद्ध नहीं जाएंगे लेकिन वो इस मिलीभगत को सीएम योग तक भी ले जाना पड़े तो लेकर जाएंगे

अमरोहा नगर अध्यक्ष के आम क पेड़ों के अवैध कटान पर विधायक पर आरोप लगाने बाद हसनपुर भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़क बंशी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी .. उंहोंने इन आरोपो को बेबुनियाद बताया और कहा कि पेड़ों के कटान को लेकर कोई नियम तोड़ा गया है तो वो स्वयं इसकी जांच कराने की बात डीएम से करेंगे

Exit mobile version