BJP नेता की Samajwadi party विधायक ने की कुटाई । देखिए…शिवपाल यादव ने क्या दिया संदेश….

सपा विधायक ने की कुटाई…शिवपाल यादव गलती बताई !
शिवपाल के बयान से विधायक खुुश…बीजेपी खेमा नाखुश !
गाली देने पर सपा विधायक का बढ़ा पारा…बीजेपी ने किया किनारा !

यूपी की सियासत इस समय सिर्फ चुनावी संग्राम या घमासान पर नहीं टिका है…बल्कि दंगल तक हो जा रहा है…अब जरा अमेठी मामले को देख लिजिए…सपा विधायक और बीजेपी नेता के साथ जो बवाल हुआ वो किसी से छिपा नहीं है,,,बीजेपी सपा पर हमलावर है तो सपा बीजेपी को आड़े हाथों ले रही है…लेकिन अब इस मामले में शिवपाल यादव ने जो बयान दिया है वो वाकई गंभीर बयान है…क्योंकि शिवपाल यादव ऐसे तो जल्दी कोई बयान देते नहीं हैं लेकिन जब गुस्सा आता है अपने सामने टिकने नहीं देते….शायद शिवपाल यादव का ये गुस्सा ही है जो अबकी बार बीजेपी को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है…निकाय चुनाव का दौर चल फाइनल मोड में है…लेकिन परिणाम से पहले ही अब नेता एक दूसरे से सिर्फ चुनावी फाइट नहीं बल्कि हाथापाई भी करने को निकल पड़े हैं…जगह कोई भी हो लेकिन ये साफ है कि…बवाल तो होना ही है…अमेठी के गौरीगंज थाने के भीतर जिस तरह से मारपीट और हंगामे के वीडियो सामने आए..उससे साफ हो गया कि…थाना परिसर भी अब सवालों में है…क्योंकि कानून की रक्षा करना पुलिस का काम है…लेकिन पुलिस की मौजूदगी में भी इस तरह के मौके हो जाएंगे तो सियासत हाई होगा ही…इसिलिए शिवपाल यादव ने अपने बयानों के तीर में ये मुहिम छेड़ दी है…जो अभी तक किसी नेता नहीं छेड़ी होगी…शिवपाल यादव का बयान जब आप सुनेंगे तो यकीनन लगेगा कि…नेता ऐसा ही होना चाहिए…क्योंकि सियासी घटनाक्रम का माजरा अब धीरे धीरे परवान पर चढ़ेगा…एक तो इस मारपीट की चर्चा होगी तो दूसरे शिवपाल यादव के बयान कि…क्योंकि शिवपाल यादव का बयान किसी संदेश से कम नहीं है…तो चलिए बताते हैं कि….सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के मामले में शिवपाल यादव ने अपनी क्या प्रतिक्रि्या दी है…..

अमेठी के गौरीगंज कोतवाली में समाजवादी पार्टी विधायक राकेश प्रताप सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के नेता दीपक सिंह की पिटाई कर दी…..इसका वीडियो वायरल हो रहा है…..वीडियो में बीजेपी नेता दीपक सिंह टशन में अपनी गाड़ी से उतरता है और गाली दे देता है….. इस पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह अपना आपा खो देते हैं……पिटाई के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है….. जिसके बाद मौके पर कई थानों की फोर्स को तैनात कर दिया गया है…… फिलहाल जिलाधिकारी के समझाने के बाद सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह को घर भेज दिया गया है….. वहीं बीजेपी के समर्थक थाने में तहरीर देकर एफआईआर लिखाने में जुटे हुए है. उनकी मांग है कि सपा विधायक पर कार्रवाई हो….जिसके बाद शिवपाल यादव को भी इस मामले में सामने आना पड़ा…मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए शिवपाल यादव ने साफ कह दिया कि..अमेठी में विधायक के साथ गलत किया गया…शिवपाल यादव यहीं नहीं रुके…औऱ आगे बोल पड़े…शिवपाल यादव ने कह दिया कि…विधायक के लोगों को गाली देना भी गलत है…

शिवपाल यादव के इस बयान के बाद से ये साफ हो गया कि…अपनी पार्टी के विधायक के साथ सपा पूरी तरह से खड़ी है….क्योंकि शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी के विधायक का बचाव कर दूसरे विधायकों को भी संदेश दे दिया है कि…कोई भी मुसीबत आती है तो शिवपाल उनके साथ हैं….लेकिन अमेठी के मामले से ये भी साफ हो गया कि…अगर सियासत में दो दो हाथ भी करना पड़े तो सपा भी बीजेपी से पीछे नहीं रहेगी…क्योंकि आत्मसम्मान से बड़ी सत्ता नहीं होती..शिवपाल यादव इसके प्रतीक हैं…