Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

BJP सांसद Ravi Kishan से नेहा Neha Singh Rathore ने फिर लिया पंगा

BJP सांसद Ravi Kishan से नेहा Neha Singh Rathore ने फिर लिया पंगा, रवि की प्रतिभा को नेहा फिर दुत्कारा….

BJP सांसद Ravi Kishan से नेहा Neha Singh Rathore ने फिर लिया पंगा | The Rajneeti

बीजेपी सांसद रवि किशन से नेहा राठौर ने फिर लिया पंगा… रवि की प्रतिभा को नेहा फिर दुत्कारा !
क्रिकेट में रवि किशन की पूछ… नेहा को नहीं लगी अच्छी… IPL प्रबंधन से पूछ लिया- ये का बा भईया
IPL में भोजपुरी स्टार्स की कमेंट्री पर भड़की ‘यूपी में का बा’ फेम नेहा सिंह राठौर… पूछ लिया- हिम्मत कैसे हुई ?

‘यूपी में का बा’ फेम नेहा सिंह राठौर ने फिर भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन से टकराने का मन बन लिया है… एक बार फिर से एक ऐसे मुद्दे के तार को छेड़ा है…जिसे सुनकर रवि किशन को अच्छा तो नहीं लगेगा… बीजेपी सांसद रवि किशन अपने भोजपुरिया अंदाज का लुत्फ रहे हैं… एक एक शब्द का इजाद कर IPL के फैन्स को इन्जॉय करने का मौका दे रहे हैं…अभी IPL के दिन लंबे हैं… लुत्फ उठाने वाले रवि किशन की कॉमेंट्री का लुत्फ उठा रहे हैं… लेकिन इसी दौरान नेहा राठौर ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है…. IPL ने भोजपुरी भाषा वालों के लिए ये गर्व का क्षण दिया है… भोजपुरी कमेंट्री के लिए पांच कमेंटेटर को चुना गया है… जिसमें यूपी से रवि किशन, बिहार के सीवान के रहने वाले सौरभ उर्फ रॉबिन सिंह भी शामिल हैं… रवि किशन और रॉबिन शुद्ध भोजपुरी में फर्राटेदार कमेंट्री कर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं…गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रविकिशन की कमेंट्री इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है… इसी बीच जानी मानी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है… नेहा सिंह को भोजपुरी कमेंट्री रास नहीं आ रही है… उन्होंने भोजपुरी कमेंट्री पर कर रहे स्टार्स पर जमकर भड़ास निकाली है…
दरअसल नेहा सिंह राठौर ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को एक साक्षात्कार दिया है.. इस दौरान एंकर ने उनसे आईपीएल में भोजपुरी कमेंट्री को लेकर सवाल किया… इस पर गायिका ने जवाब देते हुए कहा कि

मैंने भी भोजपुरी में कमेंट्री जब सुनी मेरा एक घंटे तक दिमाग
खराब रहा। इनकी हिम्मत कैसे हुई, ये भोजपुरी को इस तरह से
कैसे प्रस्तुत कर सकते हैं… गर्दा उड़ा ए भाई साहब ई कैसन
बॉलर है हो.. ई तो जड़िया में मार देहलस।

बैटवा में लागता कि तेल पिलाके आइल बाड़े। छुआता और गेंद आरा
तक उड़ जाता। ललचावा ताड़े, फिर घोलटाव ताड़े। ई तो लालीपाप
खिलाके विकट लेले बाड़े । ए भइया हई का, ई नइका हथियार ह हो,
हवाई जहाज शाट। कुछ भइल बा, गेंदा हवा में गइल बा। केहूके मुंह फोड़वा का।

नेहा ने आगे कहा कि ‘इस तरह के अजीब अजीब शब्द सुनने को मिल रहे हैं… पहले तो आपने भोजपुरी गानों में ये सब किया लहंगा उठादे रिमोट से, कुर्ती के टूटल बा पठानिया, फिर वहीं भाषा जा कर आप आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हो… मुझे तो बहुत दुख हुआ… मैं उन लोगों से सवाल करना चाहता हूं कि जो भोजपुरी के हितेसी बनते हैं, कहां है वो लोग? सत्ता की चाटुकारिता से फुर्सत नहीं मिल रही है आपको? बताओ इनको कि लफंगे लहजे में जो ये बता रहे हैं, ये आपकी भाषा नहीं है…कमेंट्री में भोजपुरी एक्ट्रेस की एंट्री करने पर नेहा सिंह ने कहा कि ‘उन लोगों की एंट्री हो रही है…जिनको भोजपुरी आती भी नहीं है। दो लाइन भी भोजपुरी में बोल नहीं पाएंगी… कैसे लफंगे टाइप के लोग हैं…’
अब नेहा ने तो अपनी बात रख दी… बात ऐसी रख दी… ऐसा लगा वो कह रही है… बीजेपी सांसद रवि किशन समेत जितने भी लोक कॉमेंट्री कर रहे हैं… उनकी भाषा लफंगे टाइप है… अब इस पर रवि किशन का क्या जवाब होगा… उसका इंतजार है…

Exit mobile version