Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

बीजेपी MLC का आरोप- रायबरेली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लोग कोरोना फैलाने पर आमादा

बीजेपी MLC दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी पर तंज कसा है । दिनेश प्रताप सिंह के बयान से रायबरेली में सियासत को गर्म है । ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उन्होंने जमातियों को सोनिया गांधी का अनुवाई बताया है ।बीजेपी एमएलसी ने अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट डालकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मांग की है कि वो जमात के लोगों से अस्पताल आने के लिए आवाहन करे ।

कभी कांग्रेस में रहे, अब बीजेपी में दिनेश प्रताप सिंह है । कोरोना संकट में देश एक जुट होकर लड़ रहा है तो कुछ नेता अपनी सियासत को धार देने में जुटे हैं । शायद उनमे बीजेपी MLC दिनेश प्रताप सिंह भी हो । जिन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा ।

आदरणीय, सोनिया गांधी जी रायबरेली इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है औऱ इस प्यारी रायबरेली का चैन जिन्होंने छीना है वो फिलहाल आपके अनुयायी है । आपकी एक अपील संभव है, अभी भी जो घरों में छिपे या छिपाये है निकल कर अस्पताल पहुंच सकते हैं । खुद बच सकते हैं । हजारों रायबरेली वासियों को बचा सकते है । आप प्रधानमंत्री जी को अनेकों सलाह देती रहती है । एक सलाह अपने उन लोगों को दे दीजिए जो रायबरेली में कोरोना बोने पर आमादा है और अगर यह नहीं कर सकती तो प्रधानमंत्री जी को फिर एक पत्र लिख दीजिए कि ऐसे दोषी जो आपके संसदीय क्षेत्र का सुख चैन छीन रहे हैं उनके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाए । इतना तो रायबरेली के सांसद होने के नाते रायबरेली के लोग आपसे उम्मीद करते हैं । सिर्फ जनहित में मांग है ।

इस पोस्ट को पढ़कर ही समझ गए होंगे । रायबरेली से बीजेपी MLC दिनेश प्रताप सिंह इसके जरिए सोनिया से अपील कर रहे हैं या उन पर निशाना साधा रहे हैं या फिर राजनीति कर रहे हैं ।

Exit mobile version