Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

बीजेपी सांसद Ramesh Bidhuri ने Kunwar Danish Ali को इसलिए कहा था ‘आतंकवादी’! 

ramesh bidhudi vs danish ali

ramesh bidhudi vs danish ali


Ramesh Bidhuri vs Kunwar Danish Ali: साउथ दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने बसपा सांसद दानिश अली को अलग अलग उपमाओ से नवाज दिया… ऐसा ऐसा नाम दिया… कि बीजेपी सांसदों के दोनों कानों से धुआं निकलने लगा… तो ऐसी क्या बात हुई कि रमेश विधूड़ी ने नई संसद में सांसदी मर्यादा को तोड़कर रख दिया… जो नहीं कहना था वहीं बात कह दी…जब ऐसी बात कही तो उस सांसद ने अपने ऐसे सियासी तेवर दिखाए… कि रक्षा मंत्री राजनाथध सिंह को फ्रंट पर आना पड़ा… वो सांसद कौन हैं जिसको विधूड़ी ने अपने निशाने पर लिया बताएंगे… लेकिन रमेश विधूड़ी ने उस सांसद को क्या कहा उसे जान लीजिए..
हाइलाइट्स

  • बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने ऐसा क्यों कहा… ये तो ‘आतंकी’ है… ऐसा कहकर क्या बताने का प्रयास किया
  • संसद में ‘कौन मुल्ला आतंकवादी’ के अवतार में दिखा… रमेश विधूड़ी ने ऐसा किस आधार पर कहा
  • संसद में ये कौन ‘उग्रवादी’ आया… जिसपर बीजेपी सांसद ने गुस्सा दिखाया

नई संसद में बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से बसपा सांसद दानिश अली पर अभद्र टिप्पणी की… अब पूरा विपक्ष रमेश विधूड़ी को सदन से निलंबित करने की मांग कर रहा है…दरअसल चंद्रयान-3 मिशन के दौरान लोकसभा में बहस के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली को अपशब्द कहे थे…कार्रवाई की मांग करते हुए दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से रमेश बिधूड़ी की शिकायत की थी…स्पीकर ने टिप्पणी को हटा दिया है…वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि उपनेता के रूप में माफी मांगता हूं…


बसपा सांसद दानिश अली ने कहा कि उन्होंने लोकसभा में रात 10 बजे के बाद की गई टिप्पणियों पर स्पीकर का ध्यान आकर्षित किया था, जबकि राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक पर बहस चल रही थी…बीजेपी सांसद सदन में बोल रहे थे…भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी कुत्ते की तरह मरें… मैंने हस्तक्षेप किया और कहा कि किसी ने भी माननीय प्रधानमंत्री के बारे में ऐसा नहीं कहा…फिर उन्होंने मुझे ऐसे नामों से बुलाया, जिनमें ‘आतंकवादी‘ भी शामिल था…मैं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी से पूछना चाहता हूं कि उनकी शाखाओं में क्या सिखाया जाता है? क्या वे प्रधानमंत्री मोदीजी की पाठशाला में यही सीखते हैं?

सूत्रों ने कहा कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक सदस्य द्वारा असंसदीय शब्दों के इस्तेमाल को गंभीरता से लिया है…लोकसभा सचिवालय के सूत्रों ने कहा कि उन्होंने चेतावनी जारी की है कि अगर भविष्य में इस तरह के व्यवहार की पुनरावृत्ति हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी…स्पीकर को लिखे अपने पत्र में अली ने लिखा कि मैं आपको चंद्रयान की सफलता पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा लोकसभा में दिए गए भाषण के संबंध में गहरी पीड़ा के साथ लिख रहा हूं…उनके भाषण के दौरान उन्होंने मेरे खिलाफ बेहद गंदे, अपमानजनक अपशब्द कहे, जो लोकसभा के रिकॉर्ड का हिस्सा हैं…ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और तथ्य ये है कि ऐसा हुआ है…अध्यक्ष के रूप में आपके नेतृत्व में एक नए संसद भवन में इस महान राष्ट्र के एक अल्पसंख्यक सदस्य और एक निर्वाचित संसद सदस्य के रूप में मेरे लिए वास्तव में ये हृदयविदारक है।अली ने अध्यक्ष से रमेश बिधूड़ी के खिलाफ सदन में इस गलत आचरण का संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया… उन्होंने यह भी कहा कि मामले को त्वरित कार्रवाई के लिए लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के पास भेजा जाए…

Kunwar Danish Ali को बीजेपी सांसद Ramesh Bidhuri ने इसलिए कहा 'आतंकवादी' | The Rajneeti | Amroha

Ramesh Bidhuri vs Kunwar Danish Ali

Exit mobile version