Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

‘बीजेपी नेताओं की नहीं सुनीं तो पुलिस को बख्शेंगे नहीं’

संभलः यूपी की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी का पुलिस को लेकर अजीबोगरीब बयान सामने आया है। दरअसल माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि अगर पुलिस अधिकारी बीजेपी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की नहीं सुनेंगे तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता हमेशा सही कार्य के लिए ही सिफारिश करते हैं… जो पुलिस अधिकारी अगर सही कार्य के लिए भी पार्टी के नेताओं की नहीं सुनेगे ऐसे अधिकारियों की ऊपर शिकायत की जाएगी…दरअसल संभल के धनारी थाने के इंस्पेक्टर और पुलिस कर्मियों की बीजेपी जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह खड्गबंशी के साथ अभद्रता की बात सामने आई थी..जिसके बाद बीजेपी माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री का यह बयान आया है।

Exit mobile version