Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

बीजेपी पार्षद विनोद सैनी ने सोशल डिस्टेंसिंग का बनाया मज़ाक

पीएम मोदी ने बीती रात 12 बजे से 21 दिन का लॉक डाउन पूरे देश में घोषित कर दिया है। कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पीएम ने ये सख्त निर्णय लिया है। लेकिन बरेली में भाजपा पार्षद विनोद सैनी ने लॉक डाउन का मजाक बनाकर रख दिया है। मजदूरों को 1 हजार रुपये देने की सरकार की घोषणा के बाद पार्षद ने अपने कार्यालय पर लोगो की भीड़ जमा कर ली।

https://up.news/wp-content/uploads/2020/03/VIDEO-2020-03-25-21-59-10.mp4

भाजपा पार्षद विनोद सैनी के कार्यालय पर लगी भीड़ का ये नजारा सिकलापुर वार्ड 64 का है। जहां पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नही कर रहे है। दरअसल सरकार ने ये घोषणा की है की लॉक डाउन के दौरान मजदूरों के बैंक एकाउंट में एक हजार रुपये भेजे जाएंगे। जिससे उनको भोजन की दिक्कत न हो। जिसके लिए पार्षद विनोद सैनी लोगो के फॉर्म भरवा रहे है। जैसे ही लोगो को उस बात की जानकारी हुई की 1 हजार रुपये मिलेगे, मोदी जी योगी जी 1 हजार रुपये देंगे और उसके लिए फॉर्म भरे जा रहे है। जिसके बाद लोगो की भीड़ जमा हो गई। पार्षद का कहना है कि सिकलापुर की जनता काफी गरीब है और उसके लिए ये फॉर्म भरे जा रहे है ताकि इन गरीबो को 1 हजार रुपये मिलेंगे।

https://up.news/wp-content/uploads/2020/03/VIDEO-2020-03-25-21-59-11.mp4
विनोद सैनी, पार्षद भाजपा

दरअसल कोरोना वैश्विक महामारी है और ये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में पहुचती है उसके लिए पीएम मोदी ने कहा है की सभी लोग 21 दिनों तक अपने घरों में रहे। और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये। लेकिन भाजपा पार्षद ने सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाकर रख दिया।

https://up.news/wp-content/uploads/2020/03/VIDEO-2020-03-25-21-59-11-2.mp4
स्थानीय निवासी

Exit mobile version